हाईकोर्ट में भर्ती परीक्षा चार, पांच को
प्रयागराज। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक तौर पर परीक्षा की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। चार और पांच जनवरी को निर्धारित इन परीक्षाओं का उद्देश्य प्रदेशभर के विभिन्न जिला न्यायालयों में 3306 रिक्तियों को भरना है।
उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट 2024-25 का हिस्सा यह भर्ती अभियान न्यायपालिका के भीतर विभिन्न श्रेणियों में स्टाफिंग की जरूरतों को पूरा करेगा। कुल रिक्तियों में से 1639 ग्रुप डी पदों के लिए निर्धारित हैं, जबकि शेष ग्रुप सी पदों से भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन अक्तूबर 2024 में स्वीकार किए गए थे। इन रिक्तियों में स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय (हिंदी) के 517 पद, स्टेनोग्राफर ग्रेड तृतीय (अंग्रेजी) के 66 पद, जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी के 932 पद, पेड अप्रेंटिस के 122 पद, ड्राइवर के 30 पद, ग्रुप डी पद (ट्यूबवेल ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, चपरासी, अर्दली, ऑफिस चपरासी, फर्राश, चौकीदार, वाटरमैन, कुली, लिफ्टमैन, स्वीपर और अन्य सहित) के 1639 पद शामिल हैं।
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:
■ ड्राइवर ग्रेड चतुर्थ परीक्षाः चार जनवरी, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
■ ग्रुप सी क्लेरिकल कैडर परीक्षाः चार जनवरी, दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक।
स्टेनो ग्रेड तृतीय परीक्षाः पांच जनवरी, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
■ ग्रुप डी परीक्षाः पांच जनवरी, दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक।
एनटीए ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी की
प्रदेशभर के जिला न्यायालयों में 3306 पदों पर होगी भर्ती
प्रधानाध्यापकों की अब 20 और 21 को होगी काउंसिलिंग
पटना। शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधानाध्यापकों की काउंसिलिग (प्रमाणपत्र जांच) की तिथि संशोधित की है। अब यह काउंसिलिंग 20 और 21 दिसंबर को होगी। पूर्व में इसकी तिथि 12 और 13 दिसंबर तय थी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार ने सोमवार को आदेश जारी किया है।
काउंसिलिंग दोनों दिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अलग-अलग पांच स्लॉट में होगी। सुबह नौ बजे, 10.30 बजे, 12 बजे, दो बजे और 3.30 बजे से डेढ़-डेढ़ घंटे का स्लॉट होगा। किसे किस दिन कौन से स्लॉट में काउंसिलिंग के लिए उपस्थित होना है, इसका निर्धारण विभाग के स्तर पर किया जाएगा। इसकी सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। साथ ही संबंधित अभ्यर्थियों के मोबाइल पर संदेश भेजकर भी सूचना दी जाएगी।
प्रधान शिक्षक की काउंसिलिंग 13 की जगह 14 को होगी
प्रधान शिक्षकों की 13 दिसंबर को होने वाली काउंसिलिंग अब 14 दिसंबर को होगी। 13 दिसंबर को बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की पीटी होनी है। इसमें प्रधान शिक्षक के भी शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए तिथि बदली गई है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |