पीसीएस प्री में चेहरा ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश पर रोक

परीक्षा खत्म होने के बाद ही केंद्र से निकल सकेंगे अभ्यर्थी
प्रयागराज। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 में केंद्रों पर तैनात निरीक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि कोई भी अभ्यर्थी चेहरा ढककर कक्ष में प्रवेश न करे। बायोमीट्रिक (आइरिश स्कैनिंग) करने के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चस्पा किया जाएगा, जिससे यह पुष्ट होगा कि अभ्यर्थी की बायोमीट्रिक हो चुकी है।
22 दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए वैसे तो आयोग और प्रशासनिक तंत्र ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व नकल पर निगरानी के लिए तमाम इंतजाम किए हैं, लेकिन इन्हें लागू करने में कक्ष निरीक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। इस वजह से पहली बार 50 फीसदी निरीक्षकों की तैनाती जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से की गई है।
बाकी 50 फीसदी संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक होंगे। परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचना है। निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अभ्यर्थी कॉपी, किताब, थैला, मोबाइल फोन एवं किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि लेकर कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा। निरीक्षक भी फोन नहीं रख सकेंगे।
परीक्षा समाप्त होने से पांच मिनट पहले कक्ष निरीक्षक यह घोषणा करेंगे कि परीक्षा समाप्त होने वाली है। इसके साथ ही परीक्षा कक्ष के दरवाजे बंद कर
दिए जाएंगे। परीक्षा समाप्त होने तक कोई भी बाहर नहीं जाएगा। कक्ष निरीक्षक यह ध्यान देंगे कि प्रसाधन जाते समय परीक्षार्थी प्रश्नपुस्तिका, उत्तरपत्रक व प्रवेश पत्र अपनी डेस्क पर रखकर जाएंगे।
परीक्षा की समाप्ति में 30 मिनट का समय शेष रह जाने पर अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं दी जाएगी। इसकी सूचना उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के समय ही दे दी जाएगी।
अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर के बाद खुलेंगे पैकेट
केंद्र व्यवस्थापक की ओर से निरीक्षकों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों का एक पैकेट बिना खोले उपलब्ध कराया जाएगा। वह परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले अभ्यर्थियों को पैकेट दिखाएंगे कि वह सील है। इसके बाद कक्ष निरीक्षक ओपनिंग सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करेंगे व उस कक्ष के दो अभ्यर्थियों से भी हस्ताक्षर कराएंगे। इसके बाद पैकेट खोलकर प्रश्न पुस्तिका सह उत्तर पत्रकों की गणना कर अभ्यर्थियों को सात मिनट पूर्व वितरण किया जाएगा।
अभ्यर्थियों को वापस होगी उत्तर पत्रक की नीली प्रति
उत्तर पत्रक तीन प्रतियों में होगा जिसमें प्रथम प्रति गुलाबी रंग की मूल प्रति, द्वितीय
प्रति हरे रंगे की संरक्षित प्रति व तीसरी प्रति नीले रंग की अभ्यर्थी प्रति होगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |