टीजीटी कला में आठ का चयन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) कला-2016 के तहत आठ पदों का चयन परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया। इसी के साथ आठ साल से अधूरी पड़ी यह भर्ती पूरी हो गई। 464 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2016 में विज्ञापन आया था।
लिखित परीक्षा में सफल होने के बावजूद 36 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने से रोक दिया गया था, क्योंकि उनके पास इंटरमीडिएट स्तर पर प्राविधिक कला का प्रमाणपत्र नहीं था। लेकिन, इनके पास बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) की डिग्री थी। जिसे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने नहीं माना।
अभ्यर्थी हाईकोर्ट गए तो उन्हें राहत मिल गई और कोर्ट ने बीएफए डिग्री वाले अभ्यर्थियों का भी इंटरव्यू कराने का आदेश दिया। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने नौ दिसंबर को 36 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था। जिनमें से 26 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। आयोग ने इंटरव्यू के बाद 48 घंटे में आठ पदों का चयन परिणाम जारी कर दिया।
डीएलएड गणित की दो केंद्रों की परीक्षा निरस्त, 17 को दोबारा होगी
प्रयागराज। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल की पुष्टि होने के बाद मऊ और गाजीपुर के एक-एक केंद्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। पुनर्परीक्षा 17 दिसंबर को होगी।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से मऊ व गाजीपुर के डायट प्राचार्यों को भेजे गए पत्र के अनुसार संत देवराहा बाबा इंटर कॉलेज मझवारा मऊ और महामंडलेश्वर श्री बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज गाजीपुर में नौ अगस्त को आयोजित डीएलएड प्रथम सेमेस्टर गणित विषय में सामूहिक नकल हुई थी।
इसकी रिपोर्ट राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) निदेशक को भेजी गई थी। एससीईआरटी निदेशक के अनुमोदन के बाद सभी प्रशिक्षुओं की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी।
Video Dekhane Ke liye Click Here
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |