सीटेट में बेतरतीब ढंग से आए प्रश्न-पत्र, अभ्यर्थियों की सांसत

गोरखपुर। सीबीएसई की ओर से आयोजित केंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटेट) के दूसरे दिन बड़ी चूक सामने आई है। प्रश्न-पत्रों के सेट (ओ) को बेतरतीब ढंग से सेट किया गया था। सिविल लाइंस स्थित दिग्विजयनाथ एलटी महाविद्यालय केंद्र के अभ्यर्थी इसे लेकर परेशान दिखे।
■ प्रश्न-पत्रों का सेट ओ पाने वाले अभ्यर्थियों को हुई भारी दिक्कत
■ पेज संख्या 8 के बाद शुरू हो गया 25, पेज 40 के बाद 9 नंबर
रविवार को एक पाली में परीक्षा थी। ।। यह परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। प्रश्नपत्र के 'ओ' सेट में बेतरतीब ढंग से प्रश्न मिलने की शिकायत नहीं मिली है। अजीत दीक्षित, कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई
अभ्यर्थी सरिता ने बताया कि ढाई घंटे के समय में 150 प्रश्नों के जवाब देने होते हैं। प्रश्न पत्र पुस्तिका अलग अलग कोड वाली थी। सेट 'ओ' बुकलेट कोड वाली प्रश्न-पत्र पुस्तिका में परीक्षार्थियों के लिए दिए निर्देश में लिखा है कि प्रश्न संख्या 1
से 30 तक बाल विकास व शिक्षा शास्त्र, प्रश्न संख्या 31 से 90 गणित व विज्ञान, प्रश्न संख्या 31 से 90 सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान, प्रश्न संख्या 91 से 120 तक भाषा एक (अंग्रेजी/हिंदी) एवं प्रश्न संख्या 121 से 150 तक भाषा दो (अंग्रेजी/हिंदी) के प्रश्न पुस्तिका के अंदर व्यवस्थित है।
परीक्षार्थियों ने जब बुकलेट खोली तो पृष्ठ संख्या 8 तक केवल 20 ही प्रश्न मिले। इसके बाद पृष्ठ संख्या 25 प्रारंभ हो गया। समस्या यहीं खत्म नहीं हुई। जब बच्चे पेज नंबर 40 तक पहुंचे तो उन्हें अगला पृष्ठ संख्या 9 मिल गया। इसी तरह पेज नंबर 24 के बाद 57 मिल गया, 72 के बाद 41 और 56 के बाद 73 मिला।
CTET Exam December Information Video
सीटेटः दूसरे की जगह परीक्षा देतीं दो युवतियां हुईं गिरफ्तार
कर्नलगंज व नैनी में बायोमीट्रिक मिलान के दौरान पकड़ी गईं
प्रयागराज। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में रविवार को कर्नलगंज व नैनी स्थित दो केंद्रों पर लेडी मुन्नाभाई पकड़ी गईं। कर्नलगंज में देवरिया निवासी युवती मऊ जबकि नैनी में अयोध्या की युवती चित्रकूट की रहने वाली मूल अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा में बैठी थी।
बायोमीट्रिक मिलान के दौरान दोनों पकड़े गए। केंद्र प्रबंधन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
परीक्षा के लिए कटरा स्थित डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज को भी केंद्र बनाया गया था। सुबह की पाली में यहां 10 से 12 बजे तक परीक्षा आयोजित होनी थी। परीक्षा शुरू होने के बाद कक्ष निरीक्षक बायोमीट्रिक मिलान आदि की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे।
एक कक्ष में परीक्षा दे रही युवती के बायोमीट्रिक का मिलान मूल अभ्यर्थी के रिकॉर्ड से न होने पर शक हुआ तो कक्ष निरीक्षकों ने उससे पूछताछ की। केंद्र प्रबंधक ने भी उससे पूछताछ की। इसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए पूछताछ की तो मामला सामने आया। युवती ने बताया कि उसका नाम विंध्यवासिनी सिंह पुत्री सुभाष सिंह है और वह मूल रूप से देवरिया के पांडेय चितलामांझा की रहने वाली है। यह भी बताया कि वह मंजू यादव पुत्री रामबली यादव निवासी खानपुर, घोसी, मऊ की जगह पर परीक्षा में बैठी थी।
इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने लाई। यहां केंद्र प्रबंधन की तहरीर उसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे उसे जेल भेज दिया गया। एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार यादव ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
दोनों प्रतियोगी, सलोरी में रहती हैं साथ में सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के पिता किसान हैं। वह और मूल अभ्यर्थी मंजू सलोरी में
बायोमीट्रिक मिलान के दौरान पकड़ा गया फर्जीवाड़ा
नैनी। थाना क्षेत्र में देवरख स्थित शकुन विद्या निकेतन में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते अयोध्या जिले महाराजगंज थाना क्षेत्र के माया बाजार निवासी पूजा गुप्ता पुत्री ध्रुव गुप्ता को पकड़ा गया। प्रवेश पत्र में गड़बड़ी की आशंका पर बायोमीट्रिक मिलान के दौरान यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, उसने बताया कि वह चित्रकूट जिले के कर्वी थाना क्षेत्र निवासी ममता देवी पत्नी सुनील कुमार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची है। प्रधानाचार्या शकुंतला मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे कूटरचित प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और वोटर आईडी बरामद की गई है। उसने यह भी बताया कि रुपयों की लालच में वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आई थी।
साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती हैं। शहर आने के दौरान ही दोनों का संपर्क हुआ। सूत्रों का कहना है कि परीक्षा में बैठने के लिए दोनों के बीच 50 हजार की डील हुई थी। इनमें से 10 हजार रुपये उसे एडवांस भी मिले थे।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |