लेखपाल के 7900 रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती

लखनऊ। लेखपाल के 7994 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया
जल्द पूरी होगी। राजस्व परिषद ने इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भर्ती प्रस्ताव (अधियाचन) भेज दिया है। इसमें सभी मंडलों और जिलों के रिक्त पदों को शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में ही इन सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए थे।
सहायक लेखाकार और लेखाकार भर्ती के सभी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में होंगे शामिल
लखनऊ। सहायक लेखाकार व लेखाकार के 1828 पदों व कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के 417 पदों पर चल रही भर्ती में आवेदक सभी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का परिणाम मंगलवार को जारी किया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इन भर्तियों के लिए निर्धारित मानक के अनुसार पदों के सापेक्ष 15% अभ्यर्थी न होने की वजह से पीईटी 2023 के आधार पर शून्य या उससे कम नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर, सभी आवेदकों को लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |