बेसिक शिक्षकों को बड़ी राहत, जिले के अंदर परस्पर तबादले का रास्ता साफ

जनवरी के पहले पखवाड़े में प्रक्रिया हो सकती है पूरी, तबादला होने पर आवेदन वापस लेने का मौका नहीं
लखनऊ। बेसिक शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के जिले के अंदर (अंतः जनपदीय) परस्पर तबादले का रास्ता साफ हो गया है। जाड़े की छुट्टियों (31 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच) में तबादले की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।
शासन ने शुक्रवार को बेसिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार एक बार तबादला हो जाने के बाद शिक्षक को अपना आवेदन वापस लेने की अनुमति नहीं होगी।
परिषदीय विद्यालयों में जाड़े की छुट्टियां 31 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। इससे पहले ही शिक्षक परस्पर तवादले की प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे थे। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से भेजे प्रस्ताव पर शासन ने शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले का शासनादेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार जिला स्तर पर डायट प्राचार्य की अध्यक्षता वाली समिति तबादला प्रक्रिया पूरी करेगी। शिक्षकों के तबादले जाड़े व गर्मी की छुट्टियों के दौरान किए जाएंगे।
शासन ने कहा है कि परस्पर तबादले के लिए प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों के बीच भाषा, विज्ञान, गणित की बाध्यता नहीं होगी। परस्पर तबादले ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर सेवा से नगर सेवा संवर्ग में ही होंगे। जिन शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है, उनकी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही कार्यमुक्त या कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही हो सकेगी। परस्पर तबादले स्कूल से स्कूल के बीच होंगे
20 हजार शिक्षकों को मिलेगा लाभ
परिषदीय विद्यालयों में 4.50 लाख शिक्षक तैनात हैं। पिछले साल जाड़े की छुट्टिट्टयों में शुरू हुई जिले के अंदर परस्पर तबादले की प्रक्रिया जनवरी 2024 में पूरी कर ली गई गई थी। तब 20752 शिक्षकों को इसका लाभ मिला था।
■ इस बार भी उम्मीद है कि लगभग इतने ही शिक्षक इसका लाभ लेंगे। हालांकि स्कूल से स्कूल में तबादले का नियम आने से इस पर असर पड़ने की संभावना है।
ऑनलाइन होगा आवेदन, आपसी सहमति का शपथपत्र अनिवार्य
बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमके शन्मुगा सुंदरम के अनुसार शिक्षकों के आवेदन ऑनलाइन होंगे और प्रक्रिया पूरी होने के बाद तबादला आदेश भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
■ तबादले के इच्छुक दोनों शिक्षकों को आपसी सहमति का शपथपत्र अनिवार्य रूप से बीएसए कार्यालय में पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के सात दिन के अंदर देना होगा। इसमें वे बताएंगे कि उनके खिलाफ कोई विभागीय जांच या कार्रवाई की प्रक्रिया नहीं चल रही है।
• सत्यापन में उपलब्ध कराए गए अभिलेखों के फर्जी-कूटरचित पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं शासन की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही तबादला प्रक्रिया की समय सारिणी जारी करेगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |