बीटेक की डिग्री लेकर सेना में अधिकारी बनेंगे

नई दिल्ली। सेना अफसरों को भविष्य के अनुसार तैयार करने के लिए एनडीए के कोर्स में बदलाव होने जा रहा है। 2026 से संशोधित कोर्स लागू हो जाएगा। इसमें इंजीनियरिंग और तकनीकी अध्ययन पर फोकस होगा।
सेना में तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए अफसरों के शिक्षण-प्रशिक्षण में बदलाव की जरूरत है। एनडीए में चार साल के अध्ययन के बाद बीए या बीएससी की डिग्री दी जाती है। अब विचार
■ एनडीए में संशोधन कोर्स अगले वर्ष से लागू होगा
■ तकनीक के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए बदलाव
किया जा रहा है इसकी जगह बीटेक की डिग्री दी जाए। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, कोशिश है कि 2026 से संशोधित कोर्स के अनुसार पढ़ाई शुरू की जाए। सूत्रों ने कहा कि दो विकल्पों पर विचार चल रहा है। एक सिर्फ बीटेक और बीएससी की डिग्री दी जाएगी। दूसरा बीटेक, बीएससी के अलावा सीमित संख्या में बीए की डिग्री दी जाए।
अब बीटेक ड्रॉपआउट कोर्स कर सकेंगे पूरा
प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) में बीटेक कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब संस्थान के बीटेक ड्रॉपआउट छात्र भी कोर्स पूरा कर सकेंगे।
खास बात यह है कि उन्हें सात साल के भीतर चार वर्षीय बीटेक का कोर्स पूरा करना होगा। यह सुविधा ट्रिपलआईटी अपने ही छात्र-छात्राओं को प्रदान करेगा। यह निर्णय संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने की अध्यक्षता में हुई सीनेट की बैठक में लिया गया। यह लागू कर दिया गया है। इस निर्णय से उन छात्रों को फायदा होगा जो किसी कारण से अपना कोर्स पूरा नहीं कर पाते हैं, अब वे अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं और अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
डीन एकेडमिक प्रो. मनीष गोस्वामी ने बताया कि संस्थान में बीटेक के तीन ब्रांचों में पढ़ाई हो रही है। बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी-267), बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन (ईसीई-127) और बीटेक बिजनेस इनफार्मेटिक्स में 40 सीटों के सापेक्ष प्रवेश हुए हैं। संस्थान के सभी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू कर दिया गया है। बीटेक में प्रथम साल की पढ़ाई करने पर एमटेक-पीएचडी डुअल डिग्री अधिकतम नौ साल में पूरी करनी होगी
सर्टिफिकेट, द्वितीय साल पर डिप्लोमा, तृतीय साल में बीएससी इंजीनियरिंग और चौथे साल में बीटेक की डिग्री प्रदान की जाएगी। ऐसे में छात्र जितने साल की पढ़ाई पूरी करेगा उसे उतनी डिग्री प्रदान कर दी जाएगी। ऐसे में वह किसी कारण से पढ़ाई छोड़ता है और आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो संस्थान उसे प्रवेश दे देगा। लेकिन छात्र को सात साल के भीतर ही बीटेक की पढ़ाई करना होगा। इसी प्रकार एमटेक में चार साल और एमटेक-पीएचडी डुअल डिग्री में अधिकतम नौ साल में पूरा करना होगा।
जीसी नेट का प्रवेश पत्र जारी
पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट की अंतिम दो परीक्षाओं 21 और 27 के लिए संशोधित एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट (ugcnet.nta.ac.in) पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए ने जारी अधिसूचना में लिखा कि संशोधित कार्यक्रम 14 जनवरी को सार्वजनिक सूचना के वेबसाइट से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड 15 जनवरी की परीक्षा कर दी गई थी स्थगित माध्यम से ugcnet.nta.ac.in पर अधिसूचित किया गया था।
21 और 27 जनवरी को निर्धारित यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वे वेबसाइट से अंडरटेकिंग के साथ अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे।
परीक्षा तीन, छह, सात, आठ, नौ, 10, 15 और 16 जनवरी को आयोजित होनी थी। लेकिन पोंगल व अन्य त्योहारों के कारण 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
इन विषयों की होगी परीक्षा : संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, 21 जनवरी को सुबह की पाली में निम्नलिखित विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |