अवसरः बिहार पुलिस में 4361 पदों पर चालक सिपाही बहाल होंगे

पटना। वर्दी और गाड़ी चलाने के शौकीन युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4 हजार से अधिक पदों पर बहाली होने वाली है। पुलिस मुख्यालय ने बहाली से संबंधित प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।
अधिकारियों के मुताबिक चालक सिपाही के 4361 पदों पर बहाली का प्रस्ताव है। गृह विभाग की ओर से इसकी अधियाचना जल्द केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को भेजे जाने की संभावना है। फिलहाल बिहार में चालक सिपाही के पद पर बहाली के लिए इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को अवसर दिया जाता है। इसके साथ ही उन्हें छोटे-बड़े वाहन चलाना आना चाहिए।
लिखित के बाद वाहन चलाने का टेस्टः चालक सिपाही की बहाली दो चरणों में होती है। आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों को पहले सिपाही की तरह ही लिखित परीक्षा से गुजरना होता है। लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को वाहन चलाने का टेस्ट देना पड़ता है। इसके बाद अंतिम मेधा सूची के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन होता है।
बिहार सरकार के अधीन नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। चालक सिपाही में भी यह लागू होगा। ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाओं को भी चालक सिपाही बनने का अवसर मिलेगा।
8276 स्वीकृत पद
बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 8276 स्वीकृत पद हैं। वर्तमान में साढ़े तीन हजार के करीब चालक सिपाही हैं। यानी करीब 4800 पद रिक्त हैं। प्रस्तावित बहाली के बाद काफी हद तक इनकी कमी दूर हो जाएगी। चालक सिपाही की कमी के चलते पुलिस को निजी चालकों का सहारा लेना पड़ता है। इन पर गश्ती के दौरान कई बार गड़बड़ी या पैसा उगाही का आरोप भी लग चुका है।
अग्निवीरः सर्दी के बावजूद जोश में युवा
लखनऊ। कड़ाके की ठंड के बावजूद लखनऊ छावनी के एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर बनने के लिए युवाओं का हौसला कम नहीं हुआ है। मंगलवार को कानपुर देहात व महोबा के अभ्यर्थियों का जोश, जज्बा व कौशल देखने लायक था। अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए भर्ती रैली में कानपुर देहात और महोबा के 848 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को 1106 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। भर्ती प्रक्रिया 22 जनवरी तक चलेगी।
कड़ाके की ठंड के बावजूद अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं ने उत्साह का प्रदर्शन किया।
लखनऊ छावनी के एएमसी स्टेडियम में सुबह से ही अभ्यर्थी काफी उत्साहित दिख रहे थे। सुबह कागजी
औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों ने दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि में दमखम दिखाया।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |