आरटीई के रद हुए 54,963 आवेदन फार्मों की होगी जांच

लखनऊ: शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चों के मुफ्त दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक दो चरणों में कुल 2,28,034 आनलाइन आवेदन प्रवेश के लिए किए जा चुके हैं। इनमें से 54,963 आवेदन अभी तक निरस्त किए जा चुके हैं। 24 प्रतिशत बच्चों के आवेदन किसी न किसी कारण से निरस्त किए गए हैं।
ऐसे में अब जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिलों में अभिभावकों को फार्म भरवाने में मदद करने के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। यही नहीं, अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के
लिए जिलों में होर्डिंग, बैनर व पोस्टर भी लगाने का आदेश दिया गया है। एक फरवरी से तीसरे चरण का प्रवेश शुरू होगा। ऐसे में अब पिछले दो चरणों में निरस्त हुए आवेदनों की जांच होगी। छिटपुट गड़बड़ियों को अभिभावकों से सही कराए बिना अगर आवेदन निरस्त किए गए हैं तो जिम्मेदार कर्मचारियों से जवाब-तलब होगा।
पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
मंझनपुर। पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने 15 जनवरी से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसके बाद मई-जून में परीक्षा कराई जाएगी। जिले में महात्मा ज्योबिता फूले राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज टेंवा समेत दो पॉलीटेक्निक कॉलेज संचालित हैं। इनमें ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपये एवं अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों से 200 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |