बीपीएससी प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग आज से होगी

पटना । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से तीसरे चरण में चयनित 21,911 प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग जिलों में मंगलवार से शुरू होगी, जो 25 जनवरी तक चलेगी। शिक्षकों को आवंटित जिले में ही काउंसिलिंग होगी।
इस बाबत शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया है। विभाग ने तीसरे चरण में चयनित कुल 66 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग में आंशिक बदलाव किया है। पूर्व में 21 से 30 जनवरी के बीच सभी शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी थी, जो अब चार
शिक्षकों को आवंटित जिले में ही काउंसिलिंग होगी
फरवरी तक चलेगी। 27 से 29 जनवरी तक कक्षा छह से आठ, 30 जनवरी से एक फरवरी कक्षा नौ और दस तथा चार- पांच फरवरी को कक्षा 11 और 12 के चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। कुल शिक्षकों में प्राथमिक कक्षा के 21,911, मध्य विद्यालय के 16,989, माध्यमिक विद्यालय के 15,250 और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 12,195 शिक्षकों का चयन तीसरे चरण में किया गया है।
बीपीएससीः 70 वीं परीक्षा में 501 पद बढ़ेंगे
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत होने वाली नियुक्ति में 501 पदों की बढ़ोतरी होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी के 501 पदों की रिक्तियां बीपीएससी को भेजी हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विभिन्न विभागों से प्राप्त होने वाले रिक्त पदों की जांच कर उन पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा विभिन्न आयोग एवं
■ सामान्य प्रशासन विभाग ने मेजा प्रस्ताव
■ अब ढाई हजार से अधिक पद हो जाएंगे
संस्थानों को भेजी जा रही है। इसी क्रम में सहकारिता विभाग से प्राप्त रिक्त पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया है। मूल विज्ञापन में इन पदों का उल्लेख नहीं है, पर बीपीएससी वर्तमान में जारी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत ही इन पदों
को भी भर सकता है। इससे अभ्यर्थियों को लाभ होगा। 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अब कुल पद ढाई हजार से अधिक हो जाएंगे। बीपीएससी ने कुल 1927 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी। बाद में इसमें 70 पद शामिल किए गए। अब इसमें 501 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के पद भी जुड़ जाएंगे। इससे कुल पद 2528 हो जाएंगे। ये बीपीएससी संयुक्त परीक्षा के तहत अबतक के सर्वाधिक पद हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |