पॉलीटेक्निक प्रवेश को आवेदन आज से

लखनऊ। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा-2025 के ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू हो जाएंगे। प्रदेश के राजकीय, अनुदानित, पीपीपी मॉडल एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है। ऑनलाइन आवेदन संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admissio ns.nic.in पर जाकर करना होगा।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव सिंह ने बताया कि सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये प्रति ग्रुप निर्धारित है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार नए सत्र में नए सत्र में प्रवेश प्रवेश के लिए के लिए 30 अप्रैल ऑनलाइन आवेदन तक होंगे आवेदन 15 जनवरी से 30 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 20 से 28 मई तक प्रस्तावित की गई है। प्रवेश आवेदन के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 300 रुपये प्रति अभ्यर्थी प्रति ग्रुप देना होगा। वहीं एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है।
परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हर अभ्यर्थी अधिकतम तीन ग्रुप में आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रदेश के राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं। अभ्यर्थी अपने पास की संस्थानों में जाकर भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
बता दें कि प्रदेश में पॉलीटेक्निक के कुल 553 कॉलेज हैं। इसमें 147 राजकीय, 18 पीपीपी, 18 एडेड व 370 निजी कॉलेज हैं। इन 553 कॉलेजों में फार्मेसी की 1.10 लाख व इंजीनियरिंग की 1.59 लाख सीटें हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |