छह फरवरी से रोजगार मेले के जरिए भर्ती शुरू

लखनऊ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महिला संविदा परिचालक भर्ती के लिए छह फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी, चार मार्च, 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। छह फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ और चार मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज में रोजगार मेला लगेगा।
निगम की वेबसाइट पर मिलेगा फार्म रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की बेवसाइट ६६६.४स्र२१३ङ्गे पर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का जिलों के हिसाब से अलग-अलग लिंक भी दिया जाएगा। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाएगा। एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार महिला अभ्यर्थियों को इण्टरके अंकों पर 5 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा।
राज्य कर विभाग में होगी 616 आशुलिपिक की भर्ती
लखनऊ। राज्य कर आयुक्त कार्यालय के नियंत्रणाधीन आशुलिपिक के रिक्त पदों पर पूर्व में विज्ञापित 177 पदों की संख्या को संशोधित कर दिया गया है। अब रिक्त पदों की संख्या 616 हो गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रिक्त पदों के संबंध में संशोधित आदेश शुक्रवार को जारी किया है।
पूर्व में निकाले गए विज्ञापन में बिंदु संख्या चार में यह उल्लेख किया गया था कि रिक्तियों की कुल व श्रेणीवार संख्या घट व बढ़ सकती है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि पूर्व में विज्ञापित कुल रिक्त 177 पदों के स्थान पर संशोधित पदों की संख्या 616 हो गई है। रिक्त पदों का लंबवत व क्षैतिज आरक्षण का विवरण भी दिया गया है।
आशुलिपिक भर्ती में 563 पद और बढ़े
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की सूचना, अब 1224 पदों पर पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
उत्तर कुंजी पर दर्ज कराएं आपत्ति
लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 19 जनवरी को हुई नेत्र परीक्षण अधिकारी व कनिष्ठ सहायक भर्ती की लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी कर दी है। आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वह 30 जनवरी तक इन पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने कहा है कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवश्यक सूचनाएं ऑनलाइन दर्ज करानी होगी। हर आपत्ति के लिए 100 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |