बीपीएससीः 70वीं पीटी का परिणाम जारी, मेंस के लिए 21581 चयनित

पटना। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लगातार एक महीने से आंदोलन चल रहा है। गुरुवार को भी आयोग कार्यालय के पास एक घंटें तक अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरी ओर आयोग ने इतिहास रचते हुए 45 दिनों में प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में 3,28,990 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें मुख्य परीक्षा के लिए 21581 अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी के 9017, अनुसूचित जाति श्रेणी के 3295, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 211, पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 2793, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग श्रेणी के कुल 3515 सफल हुए। साथ ही पिछड़ा वर्ग महिलाएं श्रेणी के कुल 601, दिव्यांग श्रेणी के कुल 561, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के कुल 2149 एवं स्वतंत्रता सेनानी कोटा श्रेणी के कुल 280 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस प्रकार कुल 21581 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं। 13 दिसंबर परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा 911 केन्द्रों पर हुई थी। वहीं पटना के बापू सभागार परिसर की रद्द परीक्षा 4 जनवरी को 22 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी।
कट ऑफ
अनारक्षित 91 अनारक्षित महिला 81
ईडब्ल्यूएस. ईडब्ल्यूएस महिला. 83
73. एससी. 70.33
एससी महिला. एस.टी. 65.33
55 एसटी महिला 65.33
ईबीसी ईबीसी महिला 69.33
82 बीसी महिला 75
बीसी 84.67 बीसीएल 71.33
मेडिकल परीक्षाओं में धांधली का आरोपित डॉक्टर अजय गिरफ्तार
पटना। मेडिकल परीक्षाओं में धांधली करवाने के आरोपित डॉ. अजय कुमार को पीरबहोर थाने की पुलिस ने गुरुवार को हथुआ वार्ड से गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले दो दिनों से पीएमसीएच में घूम रहा था। प्लास्टिक सर्जरी विभाग में वरीय रेजीडेंट डॉक्टर के रूप में उनकी तैनाती होनी थी। इसी सिलसिले में वह फॉर्म भरने के लिये यहां आया था। इसी बीच पीरबहोर थाने की पुलिस को खबर मिल गई।
सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने उससे लंबी पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो उसने पुलिस को बताया कि पीएमसीएच की आंतरिक राजनीति के कारण उसे फंसाया जा रहा है। हालांकि, यह स्वीकार किया कि कमरे में मिले जले नोट उसी के थे। लेकिन, कमरे से बरामद मेडिकल परीक्षाओं से जुड़े कागजातों के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया। डॉक्टर ने कहा कि कागजातों को दूसरे लड़कों ने उसके कमरे में लाकर रख दिया था। पुलिस उसे कमरे से शराब की बोतल मिलने के मामले में जेल भेजेगी।
डॉक्टर के मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भेजेगी पुलिसः आरोपित डॉक्टर के कमरे से पुलिस को मोबाइल मिले थे। उसकी गिरफ्तारी के बाद भी एक मोबाइल बरामद किया गया है। सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि सभी मोबाइल को जांच के लिये पुलिस फॉरेंसिक लैब में भेजेगी। यह पता चलेगा कि इन मोबाइलों में कौन-कौन से कागजात सेव है। डॉक्टर व्हाट्स पर किन लोगों के साथ और क्या चैट करता था। इसका पता भी चलेगा। आरोपित डॉक्टर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। नोट और कागजात जलने के बारे में गहराई से पूछताछ की जायेगी। कमरे से एडमिट कार्ड मिले थे
पीएमसीएच से पीजी कर चुके डॉक्टर अजय कुमार सिंह के चाण्क्य हॉस्टल स्थित कमरे में बीते सात जनवरी को एकाएक आग लग गई थी। आग बुझाने के बाद जब दमकलकर्मी बाहर निकले तो वहां से एनबीई-पीजी के अलग-अलग वर्षों का एडमिट कार्ड मिला।
■ पीरबहोर थाने की पुलिस ने पीएमसीएच के हथुआ वार्ड से पकड़ा
■ वरीय रेजीडेंट डॉक्टर के पद पर पीएमसीएच में होनी थी तैनाती
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |