सभी प्रारंभिक परीक्षाएं एक दिन में कराने की तैयारी

प्रयागराज। पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2023 समेत अन्य सभी भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षाएं एक ही दिन में कराने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आयोग ने सभी डीएम को पत्र भेजकर कोषागार से 25 किमी की दूरी तक उपलब्ध परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है।
प्रदेश सरकार की ओर से पिछले साल 19 जून को जारी गाइडलाइन में केंद्र निर्धारण के नियम काफी सख्त करने के कारण आयोग को एक दिन में परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त केंद्र नहीं मिल रहे थे। इसके चलते आयोग को पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में कराने का निर्णय लेना पड़ा था। हालांकि प्रतियोगी छात्रों के जबर्दस्त विरोध के बाद केंद्र निर्धारण के नियम संशोधित करते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को एक दिन में कराई गई थी। जिस तरह पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में कोषागार से दस किमी की दूरी को को संशोधित करते। हुए 25 किमी तक के केंद्र बनाए गए थे। उसी तरह अन्य परीक्षाओं में भी इस शर्त को हटाते हुए कोषागार से 25 किमी की दूरी तक परीक्षा केंद्र तलाशे जा रहे हैं।
सहमति प्रपत्र का प्रारूप भी जारी किया
केंद्र निर्धारण के लिए आयोग ने सहमति प्रपत्र का प्रारूप भी जारी किया है, जिसमें केंद्र का प्रकार व संस्थान का नाम लिखना होगा। यह सूचना देनी होगी कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की व्यवस्था है या नहीं, बैठने की क्षमता के अनुसार फर्नीचर है या नहीं है। कितने कमरों के लिए कुर्सी, मेज की व्यवस्था है।
सेना की लिखित परीक्षा में नकल कराते दो गिरफ्तार
जासं, अयोध्याः एसटीएफ व मिलिट्री - इंटेलिजेंस के संयुक्त अभियान = में साल्वर गैंग के दो सदस्यों को - नकल कराते पकड़ा गया है। ये दोनों - आरोपित इलेक्ट्रानिक काल रिसीवर - से सेना की टेरीटोरियल आर्मी - जनरल ड्यूटी क्लर्क्स एवं ट्रेड्समैन - लिखित परीक्षा में नकल कराते पकड़े गए हैं। इनमें एक वाराणसी तो दूसरा मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का निवासी बताया जा रहा है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध कैंट थाना
पुलिस कार्रवाई में जुटी है। डोगरा रेजीमेंटल सेंटर में रविवार को टेरीटोरियल आर्मी जनरल ड्यूटी क्लर्क्स एवं ट्रेड्समैन की लिखित परीक्षा आयोजित थी। इसके लिए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इस लिखित परीक्षा में साल्वर गैंग के सदस्यों द्वारा नकल कराए जाने की सूचना मिलने के बाद यूपी एसटीएफ व मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम सक्रिय हुई।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |