पीएचडी के 8 विषयों का रिजल्ट जारी
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत आठ विषयों का साक्षात्कार के बाद परिणाम जारी कर दिया गया। चयनित अभ्यर्थियों के लिए फीस पोर्टल मंगलवार को खुल जाएगा। एलयू की वेबसाइट पर कंप्लीट मेरिट सूची भी जारी कर दी गई है। जिसमें सभी अभ्यर्थी श्रेणीवार रैंकिंग भी देख सकते हैं। प्रवेश समन्वयक की ओर से सूचना जारी कर दी गई है।
प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव का कहना है कि उपलब्ध सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का सीट अलॉटमेंट और कट ऑफ जारी किया गया है। डॉ. अनित्य के अनुसार, फीस जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी तय है।
कनिष्ठ सहायक के अब 3166 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कनिष्ठ सहायक के 3166 पदों पर अब भर्तियां करेगा। पहले 2702 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया था। आयोग की ओर से सोमवार को जारी शुद्धि पत्र में पदों की संख्या बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना द्वारा सोमवार को इसे जारी किया गया। आयोग ने 26 नवंबर 2024 को विज्ञप्ति जारी कर 2702 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा था। आवेदन लेने की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 22 जनवरी 2025 तक चलनी है।
खिली धूप तो ठंड से राहत कल बारिश के आसार
प्रयागराज। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को निकली तेज धूप ने लोगों को गर्म कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया।
लोग आधे घंटे से ज्यादा धूप में खड़े नहीं हो पा रहे थे। वहीं, मौसम विभाग ने 22 व 23 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि ठंड अभी गई नहीं है। एक बार कुछ दिनों में मौसम फिर बदलेगा। वैसे भी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
आधे घंटे से ज्यादा धूप में खड़े नहीं हो पा रहे थे लोग
पिछली बार फेल हुआ था पूर्वानुमान
13 से 15 जनवरी तक मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया था। मगर बारिश नहीं हुई। इस पर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम का पूर्वानुमान समग्र रूप से लगाया जाता है। अगर यूपी के 22 जिलों में बारिश का अनुमान है और दो से तीन जिलों में बारिश नहीं होती है तो इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ता है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |