शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी

पटन। सीबीएसई ने गुरुवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम सीटीईटी 2024 की परीक्षा के लिए घोषित किया गया। अभ्यर्थी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को रॉल नंबर और सुरक्षा पिन अंकित करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर उनका परिणाम दिखेगा। अभ्यर्थी अपना
■ परिणाम देखने के लिए रौल नंबर और सुरक्षा पिन करना होगा अंकित
स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। मालूम हो कि परीक्षा 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को देश भर के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। बोर्ड की ओर से एक जनवरी से पांच जनवरी तक उत्तर कुंजी जारी की गई थी। जिस पर अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे।
आज से बदलेगा मौसम, कल से बूंदाबांदी के आसार
लखनऊ। प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से चल रही तेज रफ्तार पछुआ हवाएं बृहस्पतिवार से धीमी पड़ गईं। कई जिलों में सुबह हुई गुनगुनी धूप और हवाओं के थमने के कारण गलन से थोड़ी राहत मिली।
शुक्रवार से रात के पारे में हल्की गिरावट आएगी और शनिवार से पुरवा हवाएं चलेंगी और पश्चिमी और मध्य यूपी में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं बृहस्पतिवार को तराई समेत अन्य कई जगहों पर सुबह घना कोहरा छाया रहा। प्रयागराज में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची।
बाराबंकी में 10 मीटर, मेरठ में 30, अमेठी में 50 तो कानपुर, चुर्क और फतेहपुर में दृश्यता 100 मीटर से नीचे रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस हफ्ते मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा।
■ कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह की अध्यक्षता में को हुई क्रॉप वेदर वॉच ग्रुप की बैठक में विशेषज्ञों ने बताया कि पूरे सप्ताह ज्यादातर इलाके में कोहरा छाया रहेगा। इसलिए फसलों में हल्की सिंचाई करना जरूरी है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |