सीबीएसई ने जारी की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए गाइडलाइंस

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र में लेकर जाने वाली चीजों और प्रतिबंधित वस्तुओं को लेकर गाइडलाइंस जारी की है।
गाइडलाइंस में बोर्ड ने बताया कि केंद्र में वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, पाउच, पेपर के टुकड़े, कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं है। छात्र परीक्षा केंद्र में खाने-पीने का सामान नहीं ले जा सकते हैं, सिर्फ मधुमेह पीड़ित छात्रों को ही ले जाने की अनुमति होगी।
बोर्ड के अनुसार, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले छात्रों की गहन एवं अनिवार्य शारीरिक तलाशी ली परीक्षा केंद्र में लेकर जाने वाली चीजों और प्रतिबंधित वस्तुओं की दी जानकारी
जाएगी। वहीं पहले की तरह यदि किसी छात्र की जगह कोई अन्य परीक्षा देने का प्रयास करता है तो छात्र पर तीन साल का प्रतिबंध रहेगा।
इसके अलावा बोर्ड ने प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची जारी की है। सूची की वस्तुओं का उपयोग अनुचित साधनों की श्रेणी के तहत माना जाएगा और नियमों के अनुसार सजा मिलेगी।
बोर्ड के अनुसार, छात्र को परीक्षा केंद्र पर स्कूल ड्रेस में आना होगा। प्राइवेट रूप से परीक्षा देने वाले छात्रों को साधारण कपड़े पहनकर आना होगा। इन सबके संबंध में बोर्ड ने अभिभावकों व छात्रों को बताने को कहा है।
इन वस्तुओं को ले जाने की मनाही
कोई भी स्टेशनरी आइटम (जैसे पाठ्य सामग्री प्रिंटेड या लिखी हुई) कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर ।
■ मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा।
■ वॉलेट, चश्मे, हैंडबैग, पाउच।
ये चीजें ले जा सकेंगे
■ एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र (नियमित छात्रों के लिए)
■ एडमिट कार्ड और कोई भी सरकारी फोटो पहचान प्रमाण (प्राइवेट छात्रों के लिए)
■ स्टेशनरी आइटम यानी पारदर्शी पाउच, पेंसिल बॉक्स, नीली स्याही, बॉल प्वाइंट पेन, जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, पानी की पारदर्शी बोतल। मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसे। आशुलिपिक भर्ती में 563 पद और बढ़े
लखनऊ। प्रदेश में विभिन्न विभागों में चल रही आशुलिपिक भर्ती में 563 पद और बढ़ाए गए हैं। पहले 661 पदों पर शुरू हुई भर्ती अब 1224 पदों पर होगी। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए संशोधित आरक्षण व इसकी विस्तृत सूचना अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने जो अभ्यर्थी अपना आवेदन पूरा कर सबमिट कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |