सिपाही सीधी भर्ती होमगार्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट

लखनऊ। प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया में होमगार्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
उनकी 25 वर्ष की जगह 28 वर्ष की आयु सीमा को स्वीकार किया जाएगा। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक सिपाही सीधी भर्ती में सभी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में एक बार के लिए तीन वर्ष की छूट देने का शासनादेश जारी किया गया था। इस संबंध में शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की जारी जांच के दौरान होमगार्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों को यह छूट नहीं मिल रही थी, जिसके बारे में बोर्ड को अवगत कराया जा रहा है। इसके मद्देनजर शासनादेश के क्रम में स्पष्ट किया गया है कि होमगार्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी अधिकतम आयु सीमा में यह छूट प्रदान की जाएगी। होमगार्ड (पुरुष/महिला) श्रेणी के अतंर्गत पात्रता के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 जुलाई 1995 से 1 जुलाई 2005 के मध्य होना अनिवार्य है।
रोडवेज के संविदा चालकों-परिचालकों का वेतन बढ़ा
लखनऊ। परिवहन निगम में संविदा चालकों व परिचालकों के पारिश्रमिक में वृद्धि की गई है। चालकों का वेतन 17 पैसा और परिचालकों का 13 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ाया गया है। इस संबंध में रोडवेज के जीएम कार्मिक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता देने की योजना में भी बदलाव किया गया है। वेतन बढ़ाने के निर्णय से रोडवेज के 35 हजार से अधिक संविदा ड्राइवरों व कंडक्टरों को लाभ मिलेगा। परिवहन निगम के संविदा चालकों और परिचालकों को प्रतिकिमी के अनुसार वेतन मिलता है।
उन्हें अभी तक यह वेतन 1.89 रुपये प्रति किलोमीटर मिल रहा था। जबकि नए आदेश के अनुसार संविदा चालकों को 2.06 रुपये प्रतिकिमी और परिचालक को 2.02 रुपये प्रतिकिमी मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर एक चालक और परिचालक प्रतिदिन 600 किमी चल सकता है। ऐसे में महीनेभर में इन्हें मुश्किल से 12 हजार रुपये तक ही मिल पाते थे। लेकिन अब उनका वेतन 15 हजार से ऊपर पहुंच जाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |