एकेटीयू : बीफार्मा प्रवेश काउंसलिंग तीन जनवरी से

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध लगभग 400 बीफार्मा संस्थानों की 30 हजार सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया तीन जनवरी से शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को प्रवेश काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत चार चरण में जनवरी अंत तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
फार्मेसी प्रवेश को लेकर विद्यार्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। किंतु फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) की ओर से काफी देर तक चली संबद्धता प्रक्रिया के कारण इसमें काफी समय लगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में तीन से पांच जनवरी तक चॉइस फिलिंग व सीट लॉक की जाएगी। सीट आवंटन सात जनवरी को किया जाएगा। सीट कंफर्मेशन शुल्क सात व आठ जनवरी को किया जाएगा।
वहीं ऑनलाइन विलिंगनेस भी सात व आठ जनवरी को होगा। दूसरे चरण में चॉइस फिलिंग नौ से 11 जनवरी तक होगी। सीट आवंटन 13 जनवरी को और ऑनलाइन विलिंगनेस 13 व 14 जनवरी को होगा। सीट कंफर्मेशन शुल्क व सीट विड्रा भी 13 व 14 जनवरी को होगा। तीसरे चरण में चॉइस फिलिंग 15 जनवरी को व सीट अलॉटमेंट 17 जनवरी को किया जाएगा। सीट कंफर्मेशन शुल्क 17 से 19 जनवरी व सीट विड्रा भी इसी दौरान होगी।
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि चौथे और अंतिम चरण में 20 जनवरी को सीट अलॉटमेंट होगा। सीट कंफर्मेशन शुल्क 20 व 21 जनवरी को जमा होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को सीट आवंटित संस्थान में 22 से 24 जनवरी तक फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी। अभ्यर्थी काउंसलिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
पीएचडी प्रवेश के लिए तीन विभागों ने जारी किया कार्यक्रम
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान और शारीरिक शिक्षा विभाग ने पीएचडी प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए साक्षात्कार व पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वनस्पति विज्ञान विभाग का साक्षात्कार और प्रेजेंटेशन सात व आठ जनवरी को होगा।
क्रेट लेवल-1 में सफल उम्मीदवारों को अपने प्रस्तावित शोध विषय पर अधिकतम आठ स्लाइड्स का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करना है। रसायन विज्ञान विभाग में आठ से 10 जनवरी तक रसायन विज्ञान व कृषि रसायन के उम्मीदवारों को अपनी शोध रुचियों के विवरण पर आधारित अधिकतम पांच स्लाइड्स की पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करना है।
शारीरिक शिक्षा विभाग में सात जनवरी को प्रस्तुतिकरण होगा। उम्मीदवारों को 10 मिनट का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करना होगा, जिसके बाद साक्षात्कार होगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |