फैसला : कई बार चालान पर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त होगा

राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश
लखनऊ, प्रसं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया है कि किसी वाहन का बार-बार चालान होता है तो संबंधित व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। इस कार्रवाई को फास्टैग से जोड़ा जाए। हादसे रोकने के लिए स्कूलों-कालेजों में छह से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए मोटरसाइकिलों से ऊंची आवाज करने वाले मोडिफाई साइलेंसर और हॉर्न हटाएं। नाबालिगों के ई- रिक्शा चलाने पर रोक लगाई जाए।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर साल 23 से 25 हजार मौतें सड़क हादसे में होती हैं। इससे राष्ट्रीय क्षति होती है।
उन्होंने सभी जिलों में पांच जनवरी तक जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पूरी कर लेने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा माह सभी 75 जिलों में पूरा करा लिया जाए। हर माह जिलों में सड़क सुरक्षा की बैठक भी हो। सीएम
ने निर्देश दिए कि जिलों में वो जगहें चिन्हित करें, जहां हादसे ज्यादा होते हैं। खत्म करने की कार्ययोजना बनाएं।
महाकुम्भ : ड्यूटी में ट्रैफिक पुलिस-होमगार्ड बढ़ेंगे
लखनऊ, प्रसं। मुख्यमंत्री ने बैठक में महाकुम्भ के ट्रैफिक पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ डयूटी में ट्रैफिक कर्मियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। वहां यातायात व्यवस्था किसी सूरत में खराब नहीं होनी चाहिए।
इसके लिए पीआरडी, होमगार्ड जवान भी बढ़ाए जाएं। साइनेज बोर्ड ऐसे लगाए जाएं कि वह आसानी से दिख सकें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि नागरिकों को जागरूक करें कि वह हादसा देखकर भागे नहीं बल्कि घायलों की मदद करें।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |