नई रिक्तियां जोड़कर आयोग को अधियाचन भेजेगा निदेशालय

प्रयागराज राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता संवर्ग तथा सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती में रोड़ा बना समकक्ष अर्हता का विवाद अब खत्म हो गया है। समकक्ष अर्हता स्पष्ट कर दिए जाने के प्रस्ताव को कैविनेट से मंजूरी मिल जाने के बाद अब नियमावली में संशोधन किया जाएगा। इसका नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शिक्षा निदेशालय सभी मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों से रिक्त हुए नए पदों का विवरण मंगाकर पुरानी रिक्तियों में जोड़कर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
समकक्ष अर्हता विवाद के चलते निदेशालय को अधियाचन लौटा चुका है आयोग
को नए सिरे से अधियाचन भेजेगा। सहायक अध्यापक (एलटी) एवं प्रवक्ता को मिलाकर 10,000 से ज्यादा पदों का अधियाचन समकक्ष अहंता स्पष्ट नहीं होने से लोक सेवा आयोग पूर्व में निदेशालय को लौटा चुका है।
समकक्ष अहंता स्पष्ट नहीं होने से भर्ती के बाद कई मामले कोर्ट पहुंचते रहे हैं, जिसके कारण उत्तर प्रदेश लोक
• विवाद का निस्तारण हो जाने के बाद निदेशालय मंगाएगा नई रिक्तियां
सेवा आयोग ने समकक्ष अर्हता स्पष्ट करने के लिए शासन निदेशालय को पत्र भेजा था। इसी कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया था। शिक्षा निदेशक के निर्देश पर अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जाकर सचिव से वार्ता के क्रम में समकक्ष अहंता का स्पष्ट निर्धारण
करते हुए प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस प्रस्ताव पर पिछले दिनों कैविनेट से मंजूरी मिल गई। अपर निदेशक राजकीय ने बताया कि समकक्ष अहंता विवाद का निस्तारण हो गया है। नियमावली में संशोधन हो जाने के साथ ही रिक्त हुए नए पदों का विवरण प्रदेश भर से मंगाया जाएगा। इसे पूर्व के पदों में जोड़कर अधिक से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोग को अधियाचन भेजा जाएगा, ताकि नए पद संख्या के क्रम में लोक सेवा आयोग से भर्ती विज्ञापन जारी हो सके।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |