उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023

सूचना/विज्ञप्ति दिनांक-जनवरी, 10.2025
संख्या-पीआरपीबी-बी (आरक्षी संवर्ग) 48/2024
उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) होमगार्ड्स श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट के सम्बन्ध में सूचना का प्रकाशन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) में अर्ह अभ्यर्थियों की अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण की कार्यवाही प्रदेश के 75 जनपदों में दिनांक 26.12.2024 से प्रारम्भ है।
2- उ०प्र०शासन द्वारा शासनादेश संख्या-1953/6-पु-1-2023-01/2023, दिनांकित 26.12.2023 से इस भर्ती हेतु अधिकतम आयु सीमा को समस्त आवेदनकर्ता / अभ्यर्थियों हेतु विशेष परिस्थिति (कोविड-19 महामारी) के फलस्वरूप अपवाद स्वरूप मात्र एक बार के लिए अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष के शिथिलीकरण किये जाने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्त सम्बन्ध में होमगार्ड्स श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा डीवी/पीएसटी में उक्त छूट न मिलने के सम्बन्ध से बोर्ड को अवगत कराया जा रहा है।
3- उक्त शासनादेश के कम में स्पष्ट करना है कि अधिकतम आयु सीमा में छूट होमगार्ड्स श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी उपलब्ध करायी जायेगी और उनकी अधिकतम आयु सीमा सम्बन्धित शासनादेश दिनांकित 25.1.1995 में उल्लिखित 25 वर्ष के स्थान पर 28 वर्ष स्वीकार की जायेगी। होमगार्ड्स (महिला/पुरुष) श्रेणी के अन्तर्गत पात्रता के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01.07.1995 से 01.07.2005 के मध्य (दोनों तिथियों को सम्मिलित करते हुए) होना अनिवार्य है।
4- अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे नवीनतम अपडेट व अग्रेतर महत्वपूर्ण निर्देशों हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट "http://uppbpb.gov.in/" का अवलोकन करते रहें।
आरओ/एआरओ की स्थिति साफ करने पर अड़े प्रतियोगी
प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 प्रारंभिक परीक्षा को वन डे वन शिफ्ट में कराने को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से गठित कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक न होने से प्रतियोगी छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
यूपीपीएससी आंदोलन टीम से जुड़े छात्रों ने शुक्रवार को आयोग अध्यक्ष को भेजे ज्ञापन में समिति की रिपोर्ट आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर सार्वजनिक करने और 2025 के कैलेंडर में आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा तिथियां घोषित करने की मांग की।
छात्र राजन त्रिपाठी और पंकज पांडेय का कहना है कि समिति का गठन हुए तकरीबन दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आने के कारण परीक्षा को लेकर संशय व्याप्त है। 11 से 15 नवंबर तक हुए आंदोलन के बाद आयोग ने पीसीएस तो एक दिन में कराने की सूचना जारी कर दी थी, लेकिन आरओ/एआरओ को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |