एक माह देरी से होगी सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा

लखनऊ। सिपाही सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) लगभग एक माह विलंब से होगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में कराने की तैयारी की थी। अब इसे फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च में कराया जाएगा। जल्द ही इस बाबत अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी।
दरअसल, भर्ती बोर्ड बीती 26 दिसंबर से शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की जांच करा रहा है। इसमें लगभग 1.74 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। बोर्ड द्वारा सभी 75 जिलों की रिजर्व पुलिस लाइंस में रोजाना करीब पांच हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। प्रयागराज में 28 से 30 जनवरी तक होने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से अब 5 से 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के बाद चयनित अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी होगा। ट्रैक का मांगा
शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने के लिए भर्ती बोर्ड ने एडीजी पीएसी से सभी वाहिनियों में 400 मीटर ट्रैक की उपलब्धता का ब्योरा मांगा है। उन्होंने पीएसी की वाहिनी का नाम, ट्रैक सही स्थिति में उपलब्ध है या नहीं और उसके प्रकार (सिंथेटिक अथवा कच्चा) के बारे में जानकारी देने को कहा है ताकि उसके मुताबिक परीक्षा का आयोजन कराया जा सके। उन्होंने एडीजी पीएसी से 10 जनवरी तक जानकारी देने को कहा है।
अब तक तीन अभ्यर्थी पकड़े गए
शारीरिक मानक परीक्षा व दस्तावेजों की जांच के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले तीन अभ्यर्थियों को अब तक पकड़ा गया है। नोएडा और गोरखपुर के बाद बीती 3 जनवरी को हापुड़ में महिला अभ्यर्थी शिखा चौधरी को स्वतंत्रता सेनानी का आश्रित होने का फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के दौरान पकड़ा गया। उसके खिलाफ थाना कोतवाली हापुड़ में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दो या तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने की संभावना
प्रयागराज। महंगाई भत्ता में दो या तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। यह बढ़ोतरी जनवरी महीने के वेतन एवं पेंशन से देय होगी। इसका लाभ केंद्र एवं राज्य के करीब एक करोड़ कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा।
वेतन एवं पेंशन निर्धारण के विशेषज्ञ एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार, जनवरी 2024 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 400.032 था। इसी तरह से फरवरी में 400.896, मार्च में 400.032, अप्रैल में 401.472, मई में 402.912, जून में 417.704, सितंबर में, अक्तूबर 416.160, नवंबर में 416.160 रहा।
407.232, जुलाई में जनवरी माह से होगा देय, 410.976, अगस्त में केंद्रीय एवं राज्यकर्मियों और पेंशनर्स को होगा लाभ
उनका कहना है कि दिसंबर का सूचकांक भी 416.160 रहता है तो 12 महीने का औसत 407.952 अंक होगा। इस आधार पर फॉर्मूले के तहत 56.06 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा, चूंकि महंगाई भत्ता पूर्णांक में मिलता है। ऐसे में 56 फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा।
वर्तमान में 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। इस तरह से दिसंबर में भी सूचकांक 416.160 अंक रहा तो महंगाई भत्ता में तीन फीसदी बढ़ोतरी होगी लेकिन दिसंबर के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में दो अंक की भी कमी हुई तो महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की ही वृद्धि होगी। इस तरह से महंगाई भत्ता में दो या तीन फीसदी की बढ़ोतरी संभावित है। यह बढ़ोतरी जनवरी के वेतन से देय होगी, हालांकि केंद्र सरकार की ओर से इसकी घोषणा फरवरी या मार्च में करने की संभावना है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |