सिर्फ बातचीत व एसएमएस के लिए नए प्रीपेड प्लान

ट्राई की सख्ती के बाद कंपनियों ने पेश किए बिना डाटा वाले प्लान नई दिल्ली। दूरसंचार
नियामक ट्राई की सख्ती के बाद रिलायंस जियो और भारती एयरटेल सहित अन्य कंपनियों ने प्रीपेड यूजर्स के लिए बिना इंटरनेट डाटा वाले नए वॉयस और एसएमएस प्लान पेश किए हैं। इससे उन मोबाइल फोन ग्राहकों को फायदा होगा, जिन्हें डाटा की जरूरत नहीं है।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने हाल में कंपनियों को नए प्लान जारी करने का आदेश दिया था।
एयरटेल : शुरुआती प्लान 499 का
भारती एयरटेल ने 84 दिन की वैधता वाला 499 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इसमें यूजर्स को 900 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। 1,959 रुपये के प्लान में अनिलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 3,600 एसएमएस की सुविधा। वैधता 365 दिन रहेगी।
जियो : 458 में असीमित कॉल
कंपनी ने दो प्लान पेश किए हैं। 458 रुपये वाले प्लान में असीमित कॉल के साथ 1,000 एसएमएस कर सकेंगे। वैधता 84 दिन रहेगी। 1,958 रुपये का प्लान असीमित वॉयस कॉल के साथ 3,600 एसएमएस। वैधता 365 दिन।
बिहार लोक सेवा आयोग, 15. नेहरू पथ (बेली रोड), पटना-800001
आवश्यक सूचना
विज्ञापन संख्या-22/2024 (TRE-3.0) के अधीन शिक्षा विभाग, बिहार एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापकों का वर्ग 1 से 5, वर्ग 6 से 8, वर्ग 9 से 10, वर्ग 11 से 12 (अतिथि शिक्षकों के अधिमानता सम्बन्धी मामले के कारण 06 विषयों को छोड़कर) के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 22.01.2025 से अपना अंक आयोग के वेबसाईट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपने Login Id एवं Password से Login करने के उपरान्त अपने Dashboard पर जाकर देख सकते हैं।
TRE-3.0 के अन्तर्गत Impersonation में संलिप्त उम्मीदवार तथा आर्थिक अपराध इकाई द्वारा दायर आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या-06/2024 में अभ्युिक्त बनाये गये उम्मीदवार अपना अंक नहीं देख सकते हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |