15 फरवरी से भरे जाएंगे बीएड प्रवेश परीक्षा के फॉर्म

झांसी। प्रदेश के उच्च्च शिक्षा विभाग ने लगातार तीसरी बार बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) को सौंपी है। बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर बीएड एंट्रेंस एग्जाम-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसी वेबसाइट पर 15 फरवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो जाएगा, जो 15 मार्च तक भरे जाएंगे। तय किया गया है कि जून में काउंसलिंग करवा दी जाएगी ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई समय से शुरू हो सके।
बीयू के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि शासन ने फिर तीसरी बार बीएड की संयुक्त | प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। बीयू ऐसा करने वाला प्रदेश का पहला विवि बन गया है। साथ ही उन्होंने शासन से जिम्मेदारी मिलते ही कोर कमेटियों का गठन कर दिया है। हर कोर कमेटी की जिम्मेदारियां तय करके समय पर पूरी करने के निर्देश कर दिए हैं।
कुलसचिव विनय कुमार सिंह को स्टेट
लविवि व सहयुक्त शिक्षण संस्थानों में एक वर्षीय बीएड की भी होगी पढ़ाई
लखनऊ। आने वाले वर्षों में लखनऊ विश्वविद्यालय व सहयुक्त शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थी एक वर्षीय बीएड की भी पढ़ाई कर पाएंगे। अभी इनमें दो वर्षीय बीएड की ही पढ़ाई होती है। एक वर्षीय बीएड के लिए लविवि जल्द ही आवेदन करेगा और मान्यता मिलते ही इसमें प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
एक वर्षीय बीएड कोर्स में चार वर्षीय स्नातक और परास्नातक करने वाले विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए अर्ह होंगे। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों के विशषज्ञों वाली समिति की निगरानी में एक वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम तैयार कराया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय प्रो. तृप्ता त्रिवेदी इसकी अध्यक्ष रही हैं।
नोडल ऑफिसर बनाया है। स्टेट कोऑर्डिनेटर सीनियर प्रो. एसपी सिंह को बनाया है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |