डीफार्मा की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कल तक

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों में बीफार्मा की खाली सीटों के बाद अब डीफार्मा (प्रथम वर्ष) की खाली सीटों को भरने की कवायद शुरू हुई है। इसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि निजी संस्थानों में खाली सीटों व मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देश दिया है कि ऑनलाइन पंजीकरण दो दिन 27 व 28 फरवरी को किया जाएगा। यह पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से कराना अनिवार्य होगा। संस्थान में नवप्रवेशित सभी विद्यार्थियों का ऑनलाइन प्री-रजिस्ट्रेशन समर्थ पोर्टल पर कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर छात्रों को नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।
सहायक कुलसचिव नामांकन ने बताया कि पंजीकरण के लिए सामान्य, ओबीसी व उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य
एकेटीयू ने मैनेजमेंट कोटे के प्रवेश के लिए जारी किया कार्यक्रम
बीफार्मा के रजिस्ट्रेशन चार मार्च तक
लखनऊ। एकेटीयू ने सत्र 2024-25 में बीफार्मा की मैनेजमेंट कोटा व खाली सीटों को भरने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन, नामांकन फार्म व परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 फरवरी से बढ़ाकर चार मार्च कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबद्ध संस्थानों के निदेशक व प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित तिथि में अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।
प्रदेश के सभी अभ्यर्थियों को, एससी-एसटी को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। उन्होंने कहा है कि कॉलेज या अभ्यर्थी अपनी सूचनाओं को बहुत ही सावधानी से भरें, क्योंकि किसी भी जानकारी को अगले चरण में संशोधित करना संभव नहीं होगा। अभ्यर्थी को अपनी सूचनाओं को मोबाइल पर आने वाले ओटीपी से सत्यापित करना होगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |