आईआईटी : तीन सौ से अधिक छात्रों को मिला नौकरी का प्रस्ताव

इस सत्र में गूगल ने 13, आरआई लिमिटेड ने नौ और माइक्रोसॉफ्ट ने नौ ऑफर दिये
पटना। आईआईटी पटना में दूसरे चरण का प्लेसमेंट चल रहा है। सत्र 2024-25 के लिए प्लेसमेंट में अबतक 300 से अधिक छात्रों को जॉब ऑफर किया गया है। ऑफर के हिसाब से इस सत्र में गूगल ने 13, आरआई लिमिटेड ने नौ, दुरींग ने 11, टाइगर एनालिटिक्स ने 9, माइक्रोसॉफ्ट ने 9, फ्लिपकार्ट ने सात -और एक्सेंचर ने छह ऑफर दिये हैं। इन ऑफरों में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, वित्त, इंफ्रास्ट्रक्चर और आर एंड डी जैसे क्षेत्रों के पद शामिल हैं।
चयन प्रक्रिया में इन कंपनियों ने लिया भाग: कैंपस चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाली कम्पनियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, प्रोडक्ट एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर और आर एंड डी इंजीनियर ट्रेनी जैसे पदों के लिए चयन किया है।
इस प्लेसमेंट सीजन में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में माइक्रोसॉफ्ट, मीडिया डॉट नेट, गोल्डमैन सैक, एटलसीयन, गूगल , डेल, अमेरिकन एक्सप्रेस, वॉर्नर ब्रदर्स, जॉनसन एंड जॉनसन, टीवीएस और कई अन्य कंपनियां पहुंची हैं। कैंपस प्लेसमेंट के लिए 2023-24 सत्र में संस्थानों में 30 की संख्या में स्टार्टअप ने भी उपस्थिति दर्ज की व प्रतिभाशाली छात्रों को फुल टाइम जॉब के लिए चयन किया था।
सीयूएसबी : पीजी कोर्स में प्रवेश को 8 तक आवेदन
पटना । आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सीयूईटी-पीजी-2025 के माध्यम से दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के 28 स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का मौका आठ फरवरी तक है। सीयूएसबी और सीयूईटी-पीजी-2025 में भाग लेने वाले अन्य विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) द्वारा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी।
सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने सीयूएसबी में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों से प्राप्त उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर
■ विभिन्न कोर्स में 1158 सीटों पर होगा नामांकन
प्रसन्नता व्यक्त की है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस शैक्षणिक सत्र से एलएलएम (एक वर्षीय) कार्यक्रम की सीटों की संख्या पहले की 38 सीटों से बढ़ाकर 50 कर दी है।
जन संपर्क पदाधिकारी मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि पाठ्यक्रमों और पात्रता मानदंडों के बारे में विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर उपलब्ध है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 08 फरवरी, 2025 को या उससे पहले cuetpg.ntaonline. in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में उत्तीण अभ्यर्थियों को ही नामांकन मिलेगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |