महिला परिचालकों की होगी सीधी भर्ती

प्रयागराज। यूपी रोडवेज महिला परिचालकों की सीधी भर्ती करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुल पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती की जाएगी। रोडवेज के प्रयागराज रीजन की बात करें तो प्रयागराज मंडल के झुंसी स्थित रोडवेज कार्यशाला में चार मार्च 2025 को सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थी 12वीं पास होनी चाहिए। इसके अलावा उनके पास ट्रिपल सी (सीसीसी) डिग्री होना आवश्यक है। अभ्यर्थी सीधे रोडवेज कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन कर सकती हैं। संविदा पर ही भर्ती होगी। वेतन 2.02 प्रति किमी के आधार पर होगा। संविदा कर्मी को 7.50 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा।
दो परीक्षाओं की उत्तर कुंजी पर आपत्ति 13 तक
लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ विश्लेषक (औषधि) व होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की दो फरवरी को हुई लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी चार फरवरी को जारी की थी। आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी सूचना में कहा गया है कि इसb उत्तर कुंजी पर आपत्ति 13 फरवरी तक दर्ज कराई जा सकेगी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान bbजायसवाल ने बताया कि आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या व जन्मतिथि भरकर आपत्ति दर्ज करें। हर आपत्ति के लिए 100 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। आपत्तियां ऑनलाइन ही दर्ज कराई जा सकेंगी, किसी और माध्यम से नहीं।ñb
नीट-यूजी : चार मई को होगी मेडिकल में दाखिले की परीक्षा
नई दिल्ली। स्नातक मेडिकल पाठयक्रमों में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश (नीट-यूजी) परीक्षा-2025 चार मई को होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने ओएमआर आधारित पेन-पेपर की नीट-यूजी का शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन के लिए ऑनलाइन विंडो खुल गई है। इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा का परिणाम 14 जून को जारी होने की संभावना है। इसकी मेरिट से एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस के अलावा 4 वर्षीय बीएससी डिग्री में सीट मिलेगी। नीट-यूजी में विद्यार्थियों को तीन घंटे में 180 अनिवार्य प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।6
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |