भर्ती दौड़ में चार अभ्यर्थी घायल और 609 उत्तीर्ण

लखनऊ । सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा में लखनऊ की 35 वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार को 800 अभ्यर्थियों में 764 अभ्यर्थी शामिल हुए। 36 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए। शामिल अभ्यर्थियों में 609 अभ्यर्थी पास हुए जबकि 155 फेल हो गए। दौड़ के दौरान चार अभ्यर्थी चोटिल हो गए।
■ लखनऊ में 800 में 764 परीक्षा में शामिल
■ प्रदेश में 12 वाहिनियों में कराई जा रही परीक्षा
35 वीं वाहिनी पीएसी में मंगलवार सुबह से अभ्यर्थी पहुंच गए थे। करीब सात बजे अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू कराई गई। इस दौरान डिजिटल घड़ी का इंतजाम परीक्षा स्थल पर किया गया था। परीक्षा में उस समय थोड़ा व्यवधान हुआ जब चार अभ्यर्थी चोटिल हो गए। इनमें एक अभ्यर्थी को बेहोशी छा गई थी पर कुछ समय बाद ही उसकी स्थिति सामान्य हो गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा का मंगलवार को दूसरा दिन था। पूरे प्रदेश में यह परीक्षा पीएसी की 12 वाहिनियों में कराई जा रही है। 60244 पदों पर हो रही इस परीक्षा में काफी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुई हैं।
सिपाही की सीधी भर्ती में दूसरे से दिलाई परीक्षा, अब मुकदमा
प्रयागराज। यूपी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के लिए वर्ष 2018 में निकाली गई सीधी भर्ती में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फर्जीवाड़ा पकड़ा है। मामले में बोर्ड के पुलिस उपाधीक्षक अम्बरीष सिंह भदौरिया ने एयरपोर्ट थाने में मिर्जापुर के भगौरा स्थित गांव सरोईबाबू निवासी अभ्यर्थी मंगला प्रसाद के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के
परिणाम घोषित करने से पहले उजागर हुई गड़बड़ी
बाद वर्ष 2018 में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के नलिन पब्लिक इंटर कालेज में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी। इस दौरान मिर्जापुर निवासी अभ्यर्थी मंगला प्रसाद की जगह सॉल्वर ने परीक्षा दी थी।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब भर्ती प्रक्रिया के सभी चरण समाप्त होने के बाद परिणाम तैयार किया जा रहा था। उस दौरान अभ्यर्थी मंगला प्रसाद की ओर से लिखित परीक्षा के समय दिए गए बायोमीट्रिक व फोटोग्राफ अलग पाए गए।
जब बोर्ड ने परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी की फोटो और बायोमीट्रिक में ऊंगलियों के मिलान के लिए प्रयोगशाला भेजा तो वहां पर भिन्न पाया गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |