राष्ट्रीय संत शिरोमणि बाबा संत गाड्गे महाराज जी की 149 वीं जयंती समारोह

जौनपुर में दिनांक 23 फरवरी 2025 को उत्तर प्रदेश धोबी कल्याण समिति जौनपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय संत शिरोमणि बाबा संत गाड्गे महाराज जी की 149 वीं जयंती समारोह हिंदी भवन जौनपुर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।
सर्वप्रथम बाबा संत गाड्गे की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि माननीय गिरीश चंद्र यादव जी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दीप प्रज्वलित करके बाबा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा संत गाड्गे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं स्वच्छता अभियान के जनक के साथ- साथ सच्चे समाज सुधारक थे जो की एक राष्ट्रीय संत थे जिनके संदेश से हम सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने समाज में फैली अनेक सामाजिक बुराइयों, वह्य आडंबरों, नशाखोरी आदि का घोर विरोध किया।
विशिष्ट अतिथि माननीय राज बहादुर यादव जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि धोबी समाज में पैदा हुए संत गाड्गे महाराज जी सर्व समाज में मांस मदिरा से दूर रहने के लिए संदेश देते रहे तथा शिक्षा हेतु अनेक विद्यालय, छात्रावास वह असहाय लोगों के लिए अनेक चिकित्सालय, धर्मशालाएं बनवाया। विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ0 रामसूरत मौर्या जी नगर पालिका अध्यक्ष जौनपुर ने कहा कि महापुरुषों की जयंती मनाने से उनके किए हुए महान कार्यों से प्रेरणा मिलती है बाबा संत गाड्गे महाराज गरीबों और दलितों के बीच अज्ञानता, अंधविश्वास और स्वच्छता के लिए कार्य किया विशिष्ट अतिथि डॉ0 बृजेश कनौजिया ने कहा कि बाबा संत गाड्गे के महाराज जी अपने जीवन को गरीबों और दलितों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप कनौजिया ने की तथा जयंती समारोह में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संजय कुमार रजक कोषाध्यक्ष ने किया वक्ताओं की कड़ी में डॉ0 सतीश कनौजिया, डॉ0 सुनील कनौजिया, सिंटू कनौजिया, धर्मेंद्र यादव अध्यक्ष, महामंत्री संतलाल, नगर अध्यक्ष राजेश कन्नौजिया, राम अवध कनौजिया, डॉ0 सुभाष, डॉ 0 सुनील, पुष्पेंद्र, डॉ0 चंद्रमणि,राधेश्याम, राम सिंह, अभिषेक कनौजिया, दयाशंकर,संतोष कुमार, राम आसरे, समर बहादुर, फकीर मास्टर साहब, सुबेलाल, बरसातू सरोज आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |