बजट में शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने की हो घोषणा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से नए वित्तीय वर्ष के बजट में शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय वृद्धि की घोषणा करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा की प्राथमिक विद्यालयों में 1.32 लाख शिक्षामित्र और जूनियर बीटीसी शिक्षक विद्यालयों में तैनात 27 संघ ने की प्रदेश हजार अनुदेशकों की आर्थिक स्थिति कम मानदेय सरकार से मांग के कारण काफी खराब हो चुकी है।
वे बच्चों की पढ़ाई और माता-पिता का उचित इलाज भी नहीं करा पा रहे है। जबकि मानदेय बढ़ाने के लिए पिछले साल मंत्री व उच्च अधिकारियों के साथ कई बार बैठक भी हुई, किंतु अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि जहां स्थायी शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग का एलान हो चुका है, वहीं उनके ही बराबर काम करने वाले उसी विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय में कई साल से एक रुपये भी नहीं बढ़ा है। प्रदेश सरकार इस बजट में मानदेय बढ़ाने की घोषणा करें।
मोबाइल नंबर गलत या बंद होने से दिक्कत
प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने में फंस गए परीक्षक
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में पहली बार एप के माध्यम से अंक अपलोड करने में हो रही परेशानी को देखते हुए परीक्षकों के सही मोबाइल नंबर क्षेत्रीय कार्यालय को अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों को बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षकों के मोबाइल नंबर अपलोड करने थे। कई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने त्रुटिपूर्ण मोबाइल नंबर अपलोड कर दिए। कुछ परीक्षकों के मोबाइल नंबर बदल चुके हैं।
प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने में समस्या होने पर जानकारी हुई। इस पर सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि त्रुटिपूर्ण अंकित करने या मोबाइल नंबर सक्रिय न होने के कारण मोबाइल एप/पोर्टल पर लॉगिन करते समय
■ सचिव ने संशोधन करने का दिया निर्देश
■ पहले चरण में आठ फरवरी तक होगी परीक्षा
ओटीपी प्राप्त न होने के कारण लॉगिन नहीं हो पा रहा है तो संबंधित विद्यालय से पुष्टिकर क्षेत्रीय कार्यालय को परीक्षक का सही मोबाइल नंबर अतिशीघ्र उपलब्ध करा दिया जाए, ताकि संबंधित परीक्षक का मोबाइल नंबर संशोधित किया जा सके।
सभी डीआईओएस से गलत एवं सही मोबाइल नंबर का विवरण भी मांगा गया है। पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रयागराज समेत आठ मंडलों में आठ फरवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 9977 परीक्षक लगाए गए हैं। वहीं, नौ से 16 फरवरी तक दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए 9504 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |