यूपी बोर्ड की परीक्षा में 306 केंद्र अतिसंवेदनशील, 692 संवेदनशील

आजमगढ़ में सर्वाधिक 38 केंद्र अतिसंवेदनशील व 59 संवेदनशील
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से शुरू होने जा रही परीक्षा के सफल व शुचितापूर्ण संचालन के लिए 998 केंद्रों की विशेष निगरानी की जाएगी। इनको अंतिसंवेदनशील व संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया गया है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में कुल 8140 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 306 केंद्र अतिसंवेदनशील व 692 संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं।
यूपी बोर्ड की पिछली परीक्षाओं के आधार पर अतिसंवेदनशील व पर्यवेक्षकों व सचल दस्तों को भेजी गई लिस्ट
संवेदनशील केंद्र चिह्नित किए गए हैं। पिछली परीक्षाओं के दौरान इन पर नकल के मामले सामने आए थे। कई दूसरे मामलों में भी इनको लेकर शिकायतें थीं।
फतेहपुर व कासगंज में 11-11 केंद्रों को अतिसंवेदनशील माना गया है।
हाईस्कूल में 2741674 व इंटरमीडिएट में 2690845 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड के सचिव
भगवती सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से ऐसे केंद्रों की लिस्ट मंगाकर पर्यवेक्षकों एवं सचल दस्तों को भेज दी है। परीक्षा के दौरान इन केंद्रों की विशेष रूप से निगरानी की जाएगी।
आजमगढ़ में सर्वाधिक 38 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 59 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। वहीं, एटा में 33, बलिया व गाजीपुर में 27-27, मधुरा में 25 केंद्र अतिसंवेदनशील हैं। आगरा में 21, हाथरस में 17, प्रयागराज व जौनपुर में 13-13 केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं
प्रयागराज में 26 केंद्र चिह्नित
प्रयागराज के कुल 335 केंद्रों में से 26 केंद्रों को चिह्नित किया गया है, जिनमें से 13 अतिसंवेदनशील व 13 को संवेदनशील माना गया है। अतिसंवेदनशील केंद्रों में राम लखन मिश्र इंटर कॉलेज जसवां बरौत, फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज हाटा मांडा, कन्हैया बक्स इंटर कॉलेज ढोकरी, शिक्षा संस्था इंटर कॉलेज कलकपुर सैदाबाद, शिव कुमारी इंटर कॉलेज घटवा करछना, महफूज आलम इंटर कॉलेज मुबारकपुर अटरामपुर, बीएल सतचौरी शैल कॉन्वेंट इंटर कॉलेज बाबूगंज सिकंदरा, नवोदित परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज शंकरगढ़, नईमउद्दीन मेमोरियल इंटर कॉलेज सुल्तानपुर रामगढ़ कोठारी, डॉ. कैलाशनाथ सिंह इंटर कॉलेज पहाड़ीकला नौढ़िया उपरहार शंकरगढ़, जमील हसन इंटर कॉलेज निंदूरा लालगोपालगंज, मोहम्मद यासीन इंटर कॉलेज भारतगंज मांडा व आदिशक्ति ज्वाला देवी इंटर कॉलेज लालापुर जसरा शामिल हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |