केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक को 100-100 रुपये पारिश्रमिक

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान केंद्रों व संकलन केंद्रों में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए पारिश्रमिक दर पुनरीक्षित की गई है। केंद्र व्यवस्थापक के लिए प्रतिपाली व कक्ष निरीक्षक के लिए प्रतिदिन 100 रुपये पारिश्रमिक निर्धारित किया गया है। वहीं, बंडल वाहकों को एक पाली में 20 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी की ओर से जारी पुनरीक्षित पारिश्रमिक दर के अनुसार अतिरिक्त केंद्र व्यवस्था के लिए प्रति पाली 60 रुपये व प्रतिदिन 120 रुपये पारिश्रमिक निर्धारित किया गया है।
वहीं, लिपिक को 40 रुपये प्रति पाली व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 30 रुपये प्रति पाली की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा।
वहीं, संकलन केंद्रों में तैनात मुख्य नियंत्रक को 75 रुपये प्रतिदिन व अधिकतम 1789 रुपये, उपनियंत्रक को 60 रुपये प्रतिदिन
बंडल वाहकों को एक पाली में केवल 30 रुपये मिलेगा पारिश्रमिक
व अधिकतम 1441 रुपये, सह उपनियंत्रक को 55 रुपये प्रतिदिन व अधिकतम 1520 रुपये, कोठारी को 50 रुपये प्रतिदिन व अधिकतम 1349 रुपये, तृतीय श्रेणी कर्मचारी को 40 रुपये प्रतिदिन व अधिकतम 928 रुपये और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 20 रुपये प्रतिदिन व अधिकतम 648 रुपये पारिश्रमिक के तौर पर मिलेंगे।
परीक्षा केंद्र के आकस्मिक व्ययों की धनराशि का आवंटन क्षेत्रीय कार्यालयों की मांग के अनुसार किया जाएगा।
इसका भुगतान परिषद कार्यालयों की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों को अग्रिम धनराशि के रूप में ई-पेमेंट/ई-कुबेर के माध्यम से बजट आवंटन में निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इस धनराशि से स्टेशनरी, टाट, सुतली, लाह आदि का व्यय वहन किया जाएगा।
जाम से परेशान बच्चों ने शिक्षामंत्री से लगाई गुहार
प्रयागराज। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों ने आवागमन को लेकर केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक्स पर ट्वीट किया है। सोहबतियाबाग के शौर्य कुशवाहा, दारागंज के नारायण, सहसों के नैतिक केशरी ने लिखा है कि हम शहर से आने वाले परीक्षार्थी हैं।
हमारा सेंटर झुंसी के स्कूल में पड़ा है। अगर जाम लगा तो कैसे सेंटर तक पहुंचेंगे.. कृपया इसका ध्यान दें।
आईसीएसई/सीआईएसई बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हो गई हैं। 14 को दोपहर दो बजे से अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। वहीं, आवागमन की असुविधा के कारण यदि प्रयागराज में कक्षा 12वीं के किसी छात्र/छात्रा की परीक्षा छूट जाती है तो नई तिथि निर्धारित कर पुनः कराई जाएगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12
इन बातों का रखें ध्यान
• सभी बोर्डों के परीक्षार्थी परीक्षा तिथि के पूर्व ही अपने केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर लें।
• प्रवेश पत्र के साथ केंद्र पर अंकित रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पूर्व पहुंचें।
• अभिभावक यातायात के लिए दो पहिया वाहन का प्रयोग करें।
• परीक्षा ड्यूटी के लिए नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाएं अपने विद्यालय/विभाग की ओर से जारी परिचय पत्र के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें।
• विद्यालय के नियमित छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय की ड्रेस में ही परीक्षा केंद्र पहुंचे।
• शहर के मुख्य मार्ग के अलावा कुछ वैकल्पिक मार्ग भी पहले से देख लें।
की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समयसारिणी के अनुसार 15 फरवरी से प्रयागराज में आयोजित की जाएंगी
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |