परीक्षकों के गलत फोन नंबर दर्ज एप पर अपलोड नहीं हो रहे अंक

यूपी बोर्ड के सचिव ने मोबाइल नंबर संशोधन के लिए सभी डीआईओएस को दिए निर्देश
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट की 53 विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं एक फरवरी से शुरू हो चुकी हैं, जिसके लिए 19,481 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बोर्ड परीक्षा में पहली बार अंक अपलोड करने के लिए मोबाइल एप का प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन कई परीक्षकों के मोबाइल नंबर गलत दर्ज होने या सक्रिय न होने के कारण अंक अपलोड नहीं हो पा रहे हैं।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षकों के सही मोबाइल नंबर क्षेत्रीय कार्यालय को अतिशीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएं।
परीक्षकों के मोबाइल नंबर विद्यालयों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अंकित करने थे। कई विद्यालयों ने त्रुटिपूर्ण मोबाइल नंबर अंकित दिए हैं। वहीं, पूर्व में अंकित कई मोबाइल नंबर अब सक्रिय नहीं हैं।
सचिव की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए नियुक्त सभी बाह्य परीक्षकों को परीक्षा अवधि में प्रतिदिन प्रधानाचार्य और आंतरिक परीक्षक के साथ आवंटित विद्यालय की प्रयोगशाला में उपस्थित होकर मोबाइल एप के माध्यम से जियो लोकेशन युक्त फोटो अपलोड करने और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक परिषद की वेबसाइट पर अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अगर किसी परीक्षक का एप/पोर्टल पर लॉगिन करते समय ओटीपी प्राप्त न होने के कारण लॉगिन नहीं हो पा रहा है तो जिला
विद्यालय निरीक्षक द्वारा संबंधित विद्यालय से पुष्टि कर क्षेत्रीय कार्यालय को परीक्षक का सही मोबाइल नंबर अतिशीघ्र उपलब्ध करा दिया जाए।

सभी डीआईओएस से ऐसे परीक्षकों की संख्या पूछी गई है, जिनके मोबाइल नंबर त्रुटि पूर्ण हैं या सक्रिय नहीं हैं।
जीआईसी में विद्यार्थियों ने दी प्रयोगात्मक परीक्षा
राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को इंटरमीडिएट के संस्थागत और व्यावसायिक वर्ग के विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। विज्ञान वर्ग के छात्रों एवं व्यावसायिक वर्ग के छात्रों ने टेक्सटाइल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा दी। प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी ने बताया कि सुबह 10 बजे से प्रयोगात्मक
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |