यूपी बोर्ड परीक्षा पर पुलिस का पहरा, रात में भी निगरानी

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की सघन निगरानी में पांच जोनल, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत 126 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। यह अधिकारी इलाके वार केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। पुलिस के पहरे में बोर्ड परीक्षा होगी।
शिक्षा विभाग के छह सचल दल औचक निरीक्षण करेंगे। रात में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की निगरानी के लिये 23 टीम गठित की गई हैं। साथ ही राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल से परीक्षा केन्द्रों की हर गतिविधियों की नजर रखी जाएगी। डीएम विशाख जी ने गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बैठक में परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
पूरी तैयारी
24 फरवरी से परीक्षा शुरू
■ 23 टीमें रात में केन्द्रों कर करेंगी औचक निरीक्षण
■ आदर्श कारागार समेत 127 केंद्रों पर 1.03 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षा में 306 केंद्र अतिसंवेदनशील, 692 संवेदनशील
आजमगढ़ में सर्वाधिक 38 केंद्र अतिसंवेदनशील व 59 संवेदनशील
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से शुरू होने जा रही परीक्षा के सफल व शुचितापूर्ण संचालन के लिए 998 केंद्रों की विशेष निगरानी की जाएगी। इनको अंतिसंवेदनशील व संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया गया है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में कुल 8140 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 306 केंद्र अतिसंवेदनशील व 692 संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं।
यूपी बोर्ड की पिछली परीक्षाओं के आधार पर अतिसंवेदनशील व पर्यवेक्षकों व सचल दस्तों को भेजी गई लिस्ट
संवेदनशील केंद्र चिह्नित किए गए हैं। पिछली परीक्षाओं के दौरान इन पर नकल के मामले सामने आए थे। कई दूसरे मामलों में भी इनको लेकर शिकायतें थीं।
आजमगढ़ में सर्वाधिक 38 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 59 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। वहीं, एटा में 33, बलिया व गाजीपुर में 27-27, मधुरा में 25 केंद्र अतिसंवेदनशील हैं। आगरा में 21, हाथरस में 17, प्रयागराज व जौनपुर में 13-13 केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |