अप्रैल सत्र के लिए पंजीयन शुरू, आवेदन 25 तक |

जेईई मेन। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 अप्रैल सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन खिड़की खोल दी है। अभ्यर्थी वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
शुल्क भुगतान की सुविधा अंतिम तिथि 25 फरवरी की रात 11:50 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इससे पहले आवेदन 31 जनवरी से शुरू होने वाला था। परीक्षा संभावित रूप से एक से आठ अप्रैल के बीच होगी। विस्तृत पेपर और शिफ्ट-वार शेड्यूल बाद में घोषित किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही जेईई मेन जनवरी सत्र के लिए आवेदन कर दिया है, वे अपने एकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं, आवेदन पत्र भर सकते हैं और दूसरे सत्र के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। जो इस साल पहली बार जेइइ मेन अप्रैल (सत्र टू में) के लिए उपस्थित होंगे, उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
डिजिलॉकर से करें लॉग इनः नया रजिस्ट्रेशन करने वाले को जेईई मेन वेबसाइट पर डिजिलॉकर, आधार एकेडेमिक
बैंक ऑफ क्रेडिट्स आइडी, कार्ड डिटेल्स, पासपोर्ट, पैन कार्ड, डिटेल्स से लॉगिन करना होगा। लॉग इन कर स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्म दिनांक, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, स्वयं का पता एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद विद्यार्थी को जेईई मेन आवेदन संख्या प्राप्त होगी। सेशन टू परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही अनारक्षित श्रेणी का 1000 रुपये शुल्क है। एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए फीस 500 रुपये व बीटेक के साथ बी प्लानिंग व बीआर्क के लिए दोगुना भुगतान करना होगा।
परेशानी हो तो यहां कर सकते हैं संपर्क
आवेदन पत्र भरते समय किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अभ्यर्थी 011-40759000/011 या 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त jeemain@ntmac.i n पर इमेल से भी जानकारी हासिल कर सकते है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |