शारीरिक दक्षता परीक्षा में 4451 अभ्यर्थी पास हुए

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की सिपाही भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार को प्रदेश में पीएसी की 12 वाहिनियों में हुई। इसमें 6000 अभ्यर्थियों को शामिल होना था पर इसमें 5676 अभ्यर्थी शामिल हुए। 324 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शामिल अभ्यर्थियों में 4451 शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे।
प्रदेश के 12 परीक्षा स्थलों पर सुबह छह बजे अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू हुई। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक किसी भी जगह से कोई गड़बड़ी अथवा अन्य दिक्कत की शिकायत नहीं आई है।
पहले दिन की दौड़ परीक्षा में 4451 उत्तीर्ण
प्रदेशभर में पीएसी की 12 वाहिनियों में आयोजित हुई सिपाही भर्ती की दौड़ परीक्षा
लखनऊ। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए सोमवार से शुरू हुई शारीरिक दक्षता - परीक्षा (दौड़) के पहले दिन 4451 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पहले दिन उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के लिए 6000 अभ्यर्थी बुलाए थे, जिसमें से 324 परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे। शेष 5676 अभ्यर्थियों ने दौड़ परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसमें से 4451 को परीक्षा की समाप्ति के बाद उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया।
बोर्ड ने परीक्षा को शुचितापूर्वक संपन्न कराने के पुख्ता बंदोबस्त के दावे किए हैं। पहले दिन किसी भी केंद्र से अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने अथवा सेंधमारी का प्रकरण सामने नहीं आया है।
भर्ती बोर्ड द्वारा दौड़ परीक्षा का आयोजन प्रदेश की 12 पीएसी वाहिनियों में कराया जा रहा है। जिसमें राजधानी स्थित पीएसी की 35वीं वाहिनी के अलावा 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, 8वीं वाहिनी बरेली, 9वीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 6वीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर में परीक्षा का आयोजन किया गया। बोर्ड ने दौड़ परीक्षा के पहले चरण के तहत करीब 1.20 लाख अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए थे।
महानगर स्थित 35वीं वाहिनी में भी सोमवार को सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।
दौड़ से पहले अभ्यर्थियों के आधार कार्ड की जांच की गई। उनके पैरों पर चिप बांधकर दौड़ाया गया। पुरुष अभ्यर्थियों ने 25 मिनट में 4.8 किमी, जबकि महिला अभ्यर्थियों ने 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी कर अपनी दावेदारी को मजबूत किया। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए डिजिटल घड़ी का बंदोबस्त भी किया गया था।
मार्च में जारी होगा रिजल्ट
सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट मार्च माह में जारी करने की कवायद चल रही है। शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी तक होगा, जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा और चरित्र प्रमाण लिए जाएंगे। तत्पश्चात बोर्ड द्वारा मेरिट के आधार पर अंतिम परिणाम जारी होगा। वहीं दूसरी ओर शेष करीब 40 हजार अभ्यर्थियों को दौड़ परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक देर रात जारी हो सकता है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि पहले दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ है। अंतिम चरण में चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा।
इधर, उम्मीदों को झटका कई अभ्यर्थी घायल
अलीगढ़/मुरादाबाद। पूपी पुलिस में सिपाही बनने का सपना लिए दौड़ रहीं दो युवतियों के सपने सोमवार को चकनाचूर हो गए। अलीगढ़ स्थित पीएसी 45वीं वाहिनी में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 2.4 किमी की दौड़ के दौरान दो अभ्यर्थी झटके के साथ गिर गई। दोनों के पैर में फ्रैक्चर हो गए। वहीं, मुरादाबाद में नवीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर पहले दिन ही छह युवतियां बेहोश होकर मैदान पर गिर गई। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लखनऊ में 368 पास हुए लखनऊ में 35 वीं वाहिनी पीएसी पर
अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत दौड़ कराई गई। यहां 500 अभ्यर्थियों में 469 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। इनमें से एक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ। 468 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए। इनमें 368 अभ्यर्थी पास हुए।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |