2.50 लाख आवेदकों के डीएल अटके

लखनऊ, वसं। लखनऊ समेत यूपी के लगभग 2.50 लाख लोगों का डीएल अटका हुआ है। परिवहन विभाग मुख्यालय से इसको डिस्पैच नहीं किया जा सका है। परेशान आवेदकों ने आरटीओ कार्यालय से लेकर परिवहन विभाग मुख्यालय तक शिकायत की, पता चला कि परिवहन विभाग मुख्यालय में की मैनेजमेंट सिस्टम (केएमएस) में तैनात कर्मियों की लापरवाही है।
परिवहन आयुक्त ने संबंधित आरटीओ को वेटिंग खत्म करने के निर्देश दिये हैं। लापरवाही बरतने पर कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। इसके बाद लखनऊ आरटीओ से दो बाबुओं को मुख्यालय भेजा गया है। आशियाना के रहने वाले अवधेश गुप्ता ने 20 जनवरी को लखनऊ आरटीओ से परमानेंट डीएल बनवाया था। डीएल नंबर (यूपी 3220500 02237) जारी हुआ। बताया गया कि एक सप्ताह में डीएल घर पहुंचेगा। 31 जनवरी को जब. अवधेश परिवहन विभाग मुख्यालय पहुंचे तो बताया गया कि चिप व डीएल प्रिंट करने वाली कंपनी का करार खत्म हो गया है। गौरतलब है कि लखनऊ में हर माह करीब 15 हजार लोगों के परमानेंट डीएल बनते हैं। इसमें रिन्यू आदि भी शामिल है। यही हाल यूपी के सभी बड़े शहरों का है।
भार होने से बढ़ीं दिक्कतें
डीएल डिस्पैच की जिम्मेदारी पहले आरटीओ को ही थी। इसको सेंट्रलाइज करते हुए मुख्यालय से कर दिया गया। एक ही जगह पर प्रदेश भर का भार आने से दिक्कतें बढ़ गई। फिर से पुरानी व्यवस्था के तहत लागू करने की योजना चल रही है।
परिवहन आयुक्त देख रहे
डीएल डिस्पैच संबंधी दिक्कतों की शिकायतें लगातार आ रहीं हैं। इसे देखते हुए नये परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने खुद मॉनीटरिंग करनी शुरू कर दी है। साथ ही गलत सूचनाएं देने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |