पीसीएस के सत्र को पटरी पर लाना लोक सेवा आयोग के लिए चुनौती

प्रयागराज। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएसससी) की तकरीबन सभी प्रमुख परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा भी शामिल है।
ऐसे में आयोग के लिए पीसीएस परीक्षा के सत्र को पटरी पर लाना इस बार बड़ी चुनौती होगी। आयोग ने पीसीएस परीक्षा-2024 का विज्ञापन एक जनवरी 2024 को जारी किया था। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च 2024 को प्रस्तावित थी।
पीसीएस-2024 के बार-बार स्थगित होने से पीसीएस 2025 पर पड़ा असर
हालांकि, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक होने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में बदलाव के कारण आयोग को परीक्षा कराने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा और पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कई वार स्थगित की गई।
तमाम चुनौतियों के बीच आयोग 22 दिसंबर 2024 को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन करा सका, जिसके परिणाम का अभ्यर्थियों को इंतजार है। अगर यह परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होती तो आयोग पिछले साल ही इस परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी कर चुका होता।
ऐसे में यह परीक्षा तकरीबन एक साल पीछे हो गई है और इसका असर आगामी परीक्षा पर पड़ा है। नतीजा यह है कि आयोग के कैलेंडर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 इस वर्ष 12 अक्तूबर को प्रस्तावित की गई है।
ऐसे में जिस परीक्षा का आयोजन साल के शुरुआती तीन या चार महीनों में हो जाना चाहिए था, वह परीक्षा अब साल के दसवें महीने में होगी। वहीं, पीसीएस-2024 की मुख्य परीक्षा 29 जून को प्रस्तावित है। आयोग के सामने अब दोनों पीसीएस परीक्षाएं समय पर कराना बड़ी चुनौती होगी।
आरओ/एआरओ पर निर्णय का इंतजार
आयोग ने अब तक यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 पूर्व की भांति एक दिन में होगी या एक से अधिक दिनों में यह परीक्षा कराई जाएगी। यही वजह है कि आयोग के कैलेंडर में इस भर्ती को शामिल नहीं किया गया है। 11 फरवरी 2024 को हुई प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक के कारण स्थगित कर दी गई थी। अभ्यर्थी एक साल से परीक्षा दोबारा कराए जाने का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, आयोग की ओर से जारी वर्ष 2025 के कैलेंडर में यह बताया गया है कि इस परीक्षा के लिए गठित समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यह परीक्षा आरक्षित तिथियों में समायोजित की जाएगी
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |