होम्योपैथिक फार्मासिस्ट व कनिष्ठ विश्लेषक भर्ती की आंसर की जारी

लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट व कनिष्ठ विश्लेषक औषधि लिखित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल के अनुसार दो फरवरी को लखनऊ में आयोजित परीक्षा की आंसर की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यह 10 फरवरी तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
राष्ट्रीय विधि विवि में पहली बार पीएचडी में होगा प्रवेश
प्रयागराज। डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) में पहली बार पीएचडी में प्रवेश होगा। इसके लिए यूजीसी नेट का स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इस बार तीन सीटों पर पीएचडी में दाखिला होगा।
पीएचडी प्रवेश संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी और आवेदकों को परास्नातक में कम से कम 55 फीसदी अंक अनिवार्य किया गया है। पीएचडी को पूरा करने के लिए अधिकतम आठ साल का समय दिया जाएगा। विधि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक जून से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ लघु शोध जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है।
■ यूजीसी नेट और साक्षात्कार के आधार पर होगा दाखिला
■ इस वर्ष होगी महज तीन सीटें, आवेदन एक जून से
चयनित उम्मीदवारों की सूची 15 जुलाई जारी होगी। फाफामऊ गद्दोपुर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक ब्लॉक में एक अगस्त को इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |