अग्निवीर के ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक

लखनऊ। अग्निवीर भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन खुल गया है। यह 10 अप्रैल तक के लिए खुलेगा। इस दौरान सेना भर्ती कार्यालय आगरा के अधीन आने वाले 12 जिलों के अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकते हैं।
भर्ती वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और रैली के आयोजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू,13 भाषाओं में परीक्षा का विकल्प होगा इस बार प्रवेश परीक्षा और रैली में थोड़ा बदलाव किया गया
■ आगरा के तहत 12 जिलों में खोला गया पंजीकरण गुजराती, मराठी और असमिया शामिल हैं। सेना प्रवक्ता के अनुसार ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
सुविधाः आउटसोर्सिंग महिला कर्मियों को भी मातृत्व अवकाश
लखनऊ । राज्य सरकार आउटसोर्स महिला कर्मियों को भी मातृत्व अवकाश देने जा रही है। आउटसोर्स कर्मियों की भर्ती के लिए बनाई जा रही नई नीति में इसका प्रावधान होगा। ईएसआई से निर्धारित नियमों को नई नीति में रखने का प्रावधान है। राज्य सरकार ने जरूरत पर विभागों में आउटसोर्स कर्मियों को रखने की सुविधा दी है। इनकी भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम बनाया जा रहा है। महिलाओं को दो बच्चे पैदा होने पर 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। इस दौरान उनका पैसा
- ईएसआई व्यवस्था का कराया जाएगा पालन
- नई नीति में किया जा रहा है इसका प्रावधान
नहीं कटेगा। बीमार होने पर 91 दिन तक 70% भुगतानयुक्त, असाध्य रोग पर 124 से 309 दिन की 80% भुगतान युक्त छुट्टियां दी जाएंगी। मिसकैरेज होने पर 42 दिन की छुट्टी मिलेगी। कर्मिक और परिवार को ईएसआई से इलाज भी मिलेगा।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |