छह माह में होगी नगर क्षेत्र में शिक्षकों की भर्ती :

असीम कन्नौज। बुनियादी शिक्षा को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। छह माह के अंदर नगर क्षेत्र के सभी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सभी स्कूलों का कायाकल्प योजना के तहत सुंदरीकरण होगा। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से बातचीत कर जल्द ही शिक्षक भर्ती को लेकर विज्ञापन जारी किया जाएगा। यह बातें बृहस्पतिवार को सरकार के आठ साल पूरे होने पर कलक्ट्रेट में आयोजित प्रेसवार्ता में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कही।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है तो स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है। कहा, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना का विस्तार अब ब्लॉक स्तर तक किया जाएगा। इससे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग की सुविधा मिल सके।
एमटीएस परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी हुई जारी
प्रयागराज। एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) (गैर तकनीकी) और हवलदार परीक्षा-2024 की अंतिम उत्तर कुंजी और अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत प्रतिक्रिया शीट अपलोड की है। अंतिम परिणाम 12 मार्च को जारी हो चुका है।
अभ्यर्थी 25 अप्रैल शाम छह बजे तक पंजीकृत आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके उत्तर कुंजी व प्रतिक्रिया शीट देख सकते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे 25 अप्रैल या इससे पहले अपने उत्तरों की समीक्षा कर लें और उनका प्रिंटआउट भी निकाल लें, क्योंकि निर्धारित समय सीमा के बाद यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |