पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। 947 पदों के सापेक्ष सफल 15066 अभ्यर्थी 24 मार्च तक वेबसाइट www.uppsc. up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन भरे आवेदन-पत्र को प्रिंट करके उसके साथ सभी संलग्नकों (प्रत्येक वर्ष की अंक तालिकाओं, उपाधियों तथा अन्य सभी दावों से संबंधित प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां) सहित आयोग का
पता लिखे लिफाफे में भरकर एक अप्रैल की शाम पांच बजे तक या उसके पहले पंजीकृत डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अवश्य उपलब्ध करा दें। अंतिम तिथि के बाद आवेदन-पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 22 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 241359 शामिल हुए थे। आयोग ने सवा दो महीने बाद 28 फरवरी को पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। मुख्य परीक्षा 29 जून से प्रस्तावित है।
पेपर लीक में 26 कर्मचारी सस्पेंड
लोको पायलट प्रोन्नति परीक्षा में पेपर लीक और रिश्वत मामले में CBI द्वारा अरेस्ट 26 अफसरों और कर्मचारियों को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया। CBI ने 3 और 4 मार्च को चंदौली के पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) से इन सभी को गिरफ्तार कर 1.17 करोड़ रुपये बरामद किए थे।
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा पर रोक से कोर्ट का इनकार
पटना। हाईकोर्ट ने बीपीएससी 70वीं की मुख्य परीक्षा पर रोक से साफ इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि पीटी को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर विस्तृत सुनवाई होगी, लेकिन किसी भी हाल में परीक्षा को नहीं टाला जा सकता। वहीं कोर्ट ने बीपीएससी को अर्जी में उठाए गए सवालों का जवाब देने का आदेश दिया।
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने शुक्रवार को मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने सभी मामले को सुनवाई के लिए 18 मार्च की तारीख तय की।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |