375 तदर्थ खेल प्रशिक्षकों की सेवा 20 दिन बढ़ाई गई
प्रयागराज। प्रदेश के 375 तदर्थ खेल प्रशिक्षकों की सेवा 20 मार्च तक बढ़ा दी गई है। खेल निदेशालय ने पत्र जारी कर दिया है। नए आदेश का लाभ प्रयागराज के 11 तदर्थ प्रशिक्षकों को भी मिलेगा।
तदर्थ प्रशिक्षकों का जेम पोर्टल के माध्यम से किया गया अनुबंध 28 मार्च को समाप्त होने वाला था। अनुबंध समाप्त होने के एकदिन पहले (गुरुवार) क्षेत्रीय खेल कार्यालय में प्रशिक्षकों की सेवा 20 दिन बढ़ाने का पत्र आया। प्रशिक्षकों की सेवा बढ़ाए जाने से अब प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम और मेयोहाल में प्रशिक्षण प्रभावित नहीं होगा। प्रशिक्षकों
■ प्रयागराज के 11 तदर्थ प्रशिक्षकों को भी राहत
■ 28 फरवरी को हो रहा था अनुबंध समाप्त
का दावा है कि नए वित्तीय वर्ष के अप्रैल में नए सिरे से अनुबंध होने की संभावना है। पिछले साल फरवरी में तदर्थ प्रशिक्षकों का अनुबंध समाप्त होने के बाद तदर्थ प्रशिक्षक दो महीने तक बेरोजगार रहे। इसके चलते कई खेलों का प्रशिक्षण प्रभावित हुआ। खिलाड़ी खुद ही अभ्यास कर रहे थे। तब लोकसभा चुनाव को अनुबंध नहीं होने का कारण बताया गया था।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |