समीक्षा अधिकारी परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए चार लाख में हुआ था सौदा

दो लाख दिए एडवांस, बाकी दो लाख पास होने के बाद की थी योजना, एसटीएफ की रडार पर पांच और अभ्यर्थी
प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक में गिरफ्तार अभ्यर्थी जय सिंह से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि समीक्षा अधिकारी परीक्षा में पास होने के लिए चार लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। इसके लिए जय ने पेपर पढ़ने के लिए दो लाख रुपये एडवांस दे दिए थे जबकि बाकी के दो लाख रुपये परीक्षा में पास होने के बाद देना था।
समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक होने का खुलासा होने पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बीते वर्ष विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में सुभाष प्रकाश और विवेक उपाध्याय को साथियों के साथ पिछले वर्ष 23 जून कोए सटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इन आरोपियों से पूछताछ में भोपाल में पेपर पढ़ने वाले अभ्यर्थी जय समेत अन्य का नाम सामने आया। जिसके बाद मंगलवार रात एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में आरोपी जय को रोहनिया के बेटावर बच्छाव से गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ की पूछताछ में कई राज उजागर हुए। पता चला कि उसकी एसटीएफ तलाश कर रही है, उसे इस बारे में पता चल गया था। एसटीएफ से बचने के लिए उसने रिश्तेदारों व दोस्तों के घरों में पनाह ली। इसके अलावा वह प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, समेत अन्य कई शहरों में अपना ठिकाना बनाया।
बीपीएससी की 70वीं पीटी दोबारा नहीं होगी
पटना। बीपीएससी 70वीं की पीटी दोबारा नहीं होगी। पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दोबारा परीक्षा के लिए दायर छह रिट याचिकाओं को खारिज कर दिया।
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने कहा कि परीक्षा में सिर्फ गड़बड़ी का आरोप लगा देने से कुछ नहीं होता। आवेदकों की ओर से प्रश्न पत्र लीक होने का कोई ठोस सबूत नहीं रखा गया।
कोर्ट ने मुख्य पटना हाइकोर्ट ने परीक्षा रद्द करने की अर्जी खारिज की परीक्षा आयोजित करने का आदेश आयोग को दिया। 76 पन्ने के आदेश में आवेदकों के हर सवाल को कोर्ट ने रेखांकित किया। कहा कि छात्र अफवाहों का शिकार हो गए। उन्हें परामर्श देने के बजाय उकसाया गया। हालांकि, कोर्ट ने आयोग को परीक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए कुछ सुझाव भी दिये।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |