सहायक कुलसचिव के 38 पदों के लिए 6569 दावेदार, अप्रैल में परीक्षा

प्रयागराज। सरकारी विभागों में अफसरी के लिए बेरोजगार युवा ही नहीं नौकरीशुदा लोग भी अच्छी-खासी प्रतिस्पर्धा करते दिखते हैं। उदाहरण के तौर पर राज्य विश्वविद्यालयों में सहायक कुलसचिव (असिस्टेंट रजिस्ट्रार) के 38 पदों पर भर्ती को ही लें। इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक या उसके समकक्ष उपाधि और हिंदी का अच्छा ज्ञान हो। साथ ही किसी राजकीय कार्यालय या विश्वविद्यालय के कार्यालय में न्यूनतम सात साल कार्य का अनुभव और अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों में आलेखन तथा लेखा नियमों से 173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया एक सीट के लिए कर्मचारियों से मांगे गए थे ऑनलाइन आवेदन
■ आरटीआई में पूछे सवालों के जवाब में दी सूचना का ज्ञान होना जरूरी था।
यानि इसमें सात साल या अधिक सरकारी नौकरी कर चुके अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते थे। खास बात यह है कि इस भर्ती में भी एक पद के लिए औसतन 173 सरकारी सेवक कतार में हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक आरटीआई में पूछे सवालों के
जवाब में सूचना दी है कि इस भर्ती के लिए कुल 6569 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले इसकी लिखित परीक्षा दो व तीन मार्च को होनी थी। हालांकि महाकुम्भ में उमड़ी भीड़ और बोर्ड परीक्षाओं के कारण केंद्र नहीं मिलने पर आयोग को परीक्षा टालनी पड़ गई थी। अब यह परीक्षा 27 और 28 अप्रैल को होनी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 के तहत चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगा। 38 पदों में 18 अनारक्षित, 10 ओबीसी, सात एससी और ईडब्ल्यूएस के लिए तीन पद आरक्षित हैं।
एम्स रायबरेली को चाहिए 160 सीनियर रेजिडेंट
एम्स, रायबरेली, उत्तर प्रदेश में सीनियर रेजिडेंट के 160 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये भर्तियां एनाटॉमी, एनेस्थीसिया, बायोकेमिस्ट्री समेत अन्य विभागों में एक वर्ष के लिए की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 17 मार्च, 2025, शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो।
संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री/डिप्लोमा (एमडी/एमएस/डीएनबी) हो।
वेतनमान: 67,700 रुपये।
आयु सीमा: अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा,
डिपार्टमेंटल असेसमेंट एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य / ओबीसी
वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 1180 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के लिए 944 रुपये (जीएसटी के साथ)। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया: सबसे पहले एम्स रायबरेली की आधिकारिक वेबसाइट (aiimsrbl.edu.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।
■ यहां संबंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड कर अपनी योग्यता जांच लें। अब दिए गए निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। लिखित परीक्षा 23 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |