कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा 2026
आयोग के विज्ञापन संख्या-08-परीक्षा/2022, सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०-2021)/08 के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक (उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अधीनस्थ कार्यालय लिपिक संवर्ग) के कुल रिक्त 1148 पदों तथा उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक के कुल रिक्त 114 पदों अर्थात दोनों विभागों हेतु कनिष्ठ सहायक के कुल रिक्त 1262 पदों हेतु लिखित परीक्षा के आधार पर टंकण परीक्षा हेतु अर्ह 15174 अभ्यर्थियों का परिणाम दिनांक 06.02.2024 को घोषित किया गया था। टंकण परीक्षा के लिए अर्ह उक्त 15174 अभ्यर्थियों हेतु टंकण परीक्षा दिनांक 19.12.2024 से दिनांक 30.12.2024 तक Institute of Computer Science, Rajat Women's College of Education and Management, Lucknow (Campus) में आयोजित की गयी थी।
सूच्य है कि प्रश्नगत टंकण परीक्षा के लिये अर्ह घोषित उक्त 15174 अभ्यर्थियों में से 8956 अभ्यर्थी टंकण परीक्षा में उपस्थित एवं 6218 अभ्यर्थी टंकण परीक्षा में अनुपस्थित रहे। मा० आयोग द्वारा टंकण परीक्षा हेतु उपस्थित 8956 अभ्यर्थियों में से 4613 अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा में सफल एवं 4343 अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा में असफल घोषित किया गया है।
तदनुक्रम में अभ्यर्थियों को एतद्वारा सूचित किया जाता है कि मा० आयोग के अनुमोदन के क्रम में टंकण परीक्षा में सफल 4613 अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक की सूची (कुल 15 पृष्ठ) यथावत आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।
संलग्नक- यथोपरि।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |