स्टाफ नर्स समेत 10 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें

ब्रिक ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (टीएचएसटीआई) ने फील्ड असिस्टेंट, स्टाफ नर्स समेत 10 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता : पदानुसार 12वी/स्नातक/एमबीबीएस / बीएससी नर्सिंग/एम. टेक/एमएससी/पीएचडी हो।
वेतन: 24,000-1,10,000 रुपये।
आयु सीमा: पदानुसार 30 से 50 वर्ष।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा,कौशल परीक्षण, साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
आवेदन शुल्क : 236 रुपये।
एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 118 रुपये देय होगा। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया: संस्थान की वेबसाइट www.thsti.res.in पर जाएं। होम पेज पर 'करियर' सेक्शन के 'जॉब्स' पर क्लिक करें।
■ नये पेज पर 'डाउनलोड डिटेल' पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन पढकर अपनी योग्यता जांच लें। वापस पेज पर आकर 'अप्लाई ऑनलाइन' पर क्लिक करें और पंजीकरण और लॉगइन करें।
■ आवेदन पत्र भरें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। अंत में आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। इसका प्रिंट निकालकर रख लें।
महाविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव 27 अप्रैल तक
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय संघटक महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) की सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष प्रो. उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में बुधवार को हुई। सदस्यों ने पदाधिकारियों का चुनाव 27 अप्रैल तक पूरा कराने का प्रस्ताव पारित किया। छह अप्रैल को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।
महाविद्यालय इकाइयों का गठन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है। ऑक्टा कार्यकारिणी की अगली बैठक में पदाधिकारियों के चुनाव को कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी तथा सहायक चुनाव अधिकारियों का चयन होगा। बैठक में शिक्षकों और छात्रहितों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। संचालन महासचिव प्रो. संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने किया। बैठक में महिला उपाध्यक्ष प्रो. अंशु माला मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ. हरिश्चंद्र यादव, डॉ. आशीष मिश्रा, प्रो. सुरेंद्र पाल सिंह, प्रो. आनंदपाल, प्रो. मार्तड सिंह, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. नरेंद्र बाजपेई, प्रो. धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |