फील्ड सुपरवाइजर के 28 पदों पर जल्द करें आवेदन

पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने अनुबंध के आधार पर फील्ड सुपरवाइजर के 28 पदों पर डिप्लोमा इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी पीजीसीआईएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 25 मार्च 2025 तक
संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल (पावर)/इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स आदि संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा और एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान: 23,000 रुपये से 1,05,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 29 वर्ष से
कम हो। आयु की गणना 25 मार्च 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
■ ऊपरी आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया: स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : 300 रुपये।
एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांग के लिए शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/यूपीआई के जरिये ऑनलाइन करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट:
www.powergrid.in अधिक जानकारी यहां
■ ईमेल आईडी: recruitment @power grid.in
■ हेल्प लाइन नंबर : 0124-2571933
कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में 2642 पदों पर भर्ती जल्द
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में विभिन्न पदों पर जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां होंगी। कुल 2642 पदों पर होने वाली इन नियुक्तियों में महिलाओं को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी। इन नियुक्तियों में आधे से अधिक पद अंशकालिक हैं जबकि शेष बचे पदों पर पूर्णकालिक भर्तियां की जाएंगी।
■ नियुक्तियों में आधे से अधिक पद अंशकालिक
■ भर्तियों में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
विभिन्न विषयों के शिक्षक एवं लेखाकार समेत सहायक रसोइयें के पद पूर्णकालिक हैं जबकि कम्प्यूटर, कला एवं क्राफ्ट व शारीरिक शिक्षा के शिक्षक का पद अंशकालिक है। लैब असिस्टेंट, कार्यालय अधीक्षक, स्टोर कीपर, केयर टेकर, चपरासी आदि के पदों पर भी नियुक्तियां होंगी। सभी पद मानदेय के हैं।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |