मुंबई विश्वविद्यालय में 90 अप्रेंटिस की भर्तियां होंगी

मुंबई विश्वविद्यालय ने अप्रेंटिस के 90 रिक्यियां भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें लैब सहायक, लोअर ग्रेड स्टेनोग्राफर, कारपेंटर, ड्राइवर समेत अन्य पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 है।
योग्यता : पदानुसार मान्यता प्राप्त
विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा, आईटीआई और स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
स्टाइपेंड: 8,000 से 9,000 रुपये। प्रशिक्षण अवधि : एक वर्ष
आयु सीमा: अप्रेंटिसशिप के नियमानुसार तय होगा।
चयन प्रक्रिया : मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया : मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://mu.ac.in) पर जाएं।
• होमपेज पर स्क्रॉल कर के नीचे जाएं और करियर विकल्प पर क्लिक करें। नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से 'Advertisement for Engagement of Graduate ... पर क्लिक करें।
• नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांचकर लें।
• आवेदन करने के लिए (https://nats.education.gov.in) पर लॉगइन कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरें।
• कैप्चा भरकर आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें। इसका एक प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
परीक्षकों को आठ महीने में भी नहीं मिल सका मानदेय
प्रयागराज। सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी अब तैनाती की तैयारी में हैं, लेकिन बतौर परीक्षक ड्यूटी करने वाले परीक्षक अब तक मानदेय का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा हुए अब आठ महीना हो रहा है, लेकिन अब तक परीक्षक मानदेय के लिए भटक रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पुलिस भर्ती परीक्षा पिछले साल अगस्त महीने में हुई थी। प्रशासन ने पांच दिन 10 पालियों में परीक्षा कराई। इस दौरान जिले में 1500 शिक्षकों को बतौर परीक्षक तैनाती दी गई। प्रति पाली 300 रुपये मानदेय देने की बात थी, परीक्षा के बाद अब तक किसी को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का मामला
1500 कक्ष निरीक्षकों ने 10 पालियों में की थी ड्यूटी
मानदेय नहीं मिला। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अफरोज अहमद ने बताया कि इसके लिए उन्होंने डीआईओएस को पत्र लिखा तो उन्होंने पुलिस विभाग से पैसा जारी होने की बात कही। वहीं पुलिस विभाग प्रशासन से बजट जारी होने की बात कह रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह का कहना है फाइल देखकर बताया जा सकता है कि वर्तमान स्थिति क्या है।
0 Comments
नमस्कार अगर आप को जानकारी अच्छा लगे तो हमें कमेंट और फॉलो करे |